Adani Enterprises FPO: अडानी ग्रुप जल्द पेश करेगी FPO, निफ्टी में दिखेगा पॉजिटिव मूवमेंटम, जानें एक्सपर्ट की राय?
Advertisement

Adani Enterprises FPO: अडानी ग्रुप जल्द पेश करेगी FPO, निफ्टी में दिखेगा पॉजिटिव मूवमेंटम, जानें एक्सपर्ट की राय?

Adani Group News: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) मार्केट में अपना एफपीओ लेकर आ रही है. मार्केट एक्सपर्ट बसंत माहेश्वरी (basant maheshwari) ने बताया कि इस एफपीओ के दौरान निफ्टी में कैसा मूवमेंटम देखने को मिल सकता है. 

Adani Enterprises FPO: अडानी ग्रुप जल्द पेश करेगी FPO, निफ्टी में दिखेगा पॉजिटिव मूवमेंटम, जानें एक्सपर्ट की राय?

Adani Enterprises FPO News: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) मार्केट में अपना एफपीओ लेकर आ रही है. इस एफपीओ लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है. इन सबके बीच आज हम आपको बताएंगे कि मार्केट एक्सपर्ट बसंत माहेश्वरी (basant maheshwari) ने बताया कि इस एफपीओ के दौरान निफ्टी में कैसा मूवमेंटम देखने को मिल सकता है. कंपनी इस एफपीओ के जरिए करीब 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. 

क्या है बसंत माहेश्वरी का मानना?
बसंत माहेश्वरी के मुताबिक, पेटीएम, नायका, जौमैटो के आईपीओ के बाद बाजार का टॉप बना था. एसबीआई कार्ड समेत हाल ही के सालों में कई बड़े आईपीओ और एफपीओ बाजार में आए हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये सभी एफपीओ और आईपीओ मार्केट में बड़ी रैली के बाद आए हैं. 

काफी गैप के बाद आ रहा एफपीओ
बसंत माहेश्वरी के मुताबिक, अडानी का एफपीओ काफी गैप के बाद में आ रहा है. बाजार में जब भी काफी गैप के बाद एफपीओ आता है तो इससे पता चलता है कि बाजार एक बुलिश अंडरटोन में है तभी उस एफपीओ को मार्केट में लाया जा रहा है. 

निफ्टी के लिए होगा अच्छा संकेत
बसंत माहेश्वरी ने बताया कि FIIs से यह सब्स्क्राइब हो जाएगा और यह आगे चल पड़ेगा. इसके साथ ही इसकी लिस्टिंग भी हो जाएगी. इस एफपीओ से घबराने की जरूरत नहीं है. फिलहाल यह एफपीओ निफ्टी के लिए अच्छा संकेत हो सकता है.  

बाजार में दिखेगा अच्छा सेंटीमेंट
एफपीओ आने से बाजार का सेंटीमेंट अच्छा रहता है. इस एफपीओ से अगले करीब 10-15 दिन तक निफ्टी में मूवमेंटम रहेगा जब भी एक एफपीओ आता है तो एफपीओ तक मार्केट अच्छा रहता है. 

क्या होता है एफपीओ?
आपको बता दें एफपीओ को फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर होता है. इसके जरिए कोई भी कंपनी पैसा जुटाती है. बाजार में लिस्टिंग के लिए सबसे पहले कंपनी आईपीओ लेकर आती है. इसके बाद जब कंपनी अपने अधिक शेयर इश्यू करना चाहती है तो वह एफपीओ लेकर आती है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news