7th Pay Commission: DA Arrear के पैसे को लेकर आया बड़ा अपडेट, कैबिनेट मीटिंग के बाद हुआ खुलासा, खाते में आएंगे 2,18,200 रुपये...
Advertisement
trendingNow11372160

7th Pay Commission: DA Arrear के पैसे को लेकर आया बड़ा अपडेट, कैबिनेट मीटिंग के बाद हुआ खुलासा, खाते में आएंगे 2,18,200 रुपये...

DA Arrear Update:  सरकार ने आज कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) में डीए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. अब से कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए मिलेगा. आइए जानिए अब डीए एरियर को लेकर सरकार का क्या प्लान है-

7th Pay Commission: DA Arrear के पैसे को लेकर आया बड़ा अपडेट, कैबिनेट मीटिंग के बाद हुआ खुलासा, खाते में आएंगे  2,18,200 रुपये...

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को आज केंद्र सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है. सरकार ने आज कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) में डीए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. अब से कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए मिलेगा. आज की मीटिंग में सरकार ने बताया कि कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाया जा रहा है. इस फैसले के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही 18 महीने के एरियर का भी ऐलान कर सकती है. 

2020 में रोका गया था एरियर
साल 2020 में रोके गए डीए एरियर पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. फिलहाल कर्मचारी यूनियन और नेशनल काउंसिल की ओर से डीए एरियर देने की डिमांड की जा रही है. 

नवंबर में होगी बैठक
जेसीएम सचिव ने कहा है कि सरकार चाहे तो नेगोशिएटेड सेटलमेंट कर सकती है. इसको लेकर नवंबर में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ मीटिंग हो सकती है. हालांकि, इसका कन्फर्मेशन अभी तक सरकार की तरफ से नहीं मिला है.

2,18,200 रुपये है बकाया
नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बकाया है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये बकाया है.

कितना आएगा एरियर का पैसा
केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आने वाले पैसे की बात की जाए तो जिन लोगों की सैलरी 18000 रुपये है. उन्हें एरियर के रूप में 11,880 रुपये मिलेंगे. इसमें जनवरी 2020 के 4320 रुपये+ जून 2020 के 3240 रुपये + जनवरी 2021 के 4320 रुपये शामिल होंगे.

कितना बढ़ा डीए
सरकार की तरफ से की डीए में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. इससे पहले सरकार ने मार्च 2022 में जनवरी से डीए (Mehngai Bhatta) बढ़ाने का ऐलान क‍िया था. उस समय केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 प्रत‍िशत क‍िया गया था. अब यह बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. इस ह‍िसाब से कर्मचार‍ियों को स‍ितंबर की सैलरी में दो महीने का एर‍ियर (DA Arrear) म‍िलेगा. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news