Vikat Sankashti Chaturthi Upay: संकष्टी चतुर्थी पर इन उपायों से शीघ्र प्रसन्न होंगे गणपति, हर समस्या का होगा समाधान
Advertisement
trendingNow11644359

Vikat Sankashti Chaturthi Upay: संकष्टी चतुर्थी पर इन उपायों से शीघ्र प्रसन्न होंगे गणपति, हर समस्या का होगा समाधान

Ganjesh Ji Puja Niyam : मान्यताएं है कि विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा करने से विघ्नहर्ता सारे कष्ट हर लेते हैं. इस बार विकट संकष्टी चतुर्थी बेहद विशेष होने वाली है, क्योंकि इस दौरान बेहद शुभ योग बन रहा है

 

विकट संकष्टी चतुर्थी उपाय

Vikat Sankashti Chaturthi Upay in Hindi : साल 2023 में विकट संकष्टी चतुर्थी 9 अप्रैल को मनाया जाएगा.  हिंदू धर्म में इस त्योहार का बेहद महत्व होता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यताएं है कि इस दिन पूजा करने से विघ्नहर्ता सारे कष्ट हर लेते हैं. इस बार विकट संकष्टी चतुर्थी बेहद विशेष होने वाली है, क्योंकि इस दौरान बेहद शुभ योग बन रहा है. इस सिद्धि योग में गणपति बप्पा की पूजा की जाएगी.  आइए जानते हैं कि आज के दिन बप्पा को किस तरह प्रसन्न कर के हर संकट से मुक्ति पाई जा सकती है.

पूजा का शुभ मुहूर्त 

गणपति की पूजा सुबह का मुहूर्त - सुबह 09:13 - सुबह 10:48
गणेश जी की पूजा शाम का मुहूर्त - शाम 06.43 - रात 09.33
चंद्रोदय समय -  रात 10.02

इन उपायों से दूर होंगी सारी समस्याएं

- पूजा के दौरान श्री गणेश को मोदक, गेंदे का फूल और गुड़ का नैवेद्य अर्पित करें. ऐसा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है. 

- गणपति बप्पा को सिंदूर अर्पित करें. ऐसा करने से सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. 

- मानसिक शांति के लिए पूजा के दौरान लाल वस्त्र और लाल चंदन का प्रयोग करें. वहीं सफेद या पीले रंग के वस्त्र धारण करके पूजा करने से जीवन में प्रगति होती है. 

- इस दिन शमी पेड़ की पूजा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. साथ ही शमी के पत्ते अर्पित करने से समस्याएं दूर होती है. 

- अपनी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए श्री गणेश को 17 दूर्वा अर्पित करें और “ॐ गण गणपतए नमः” का जाप करें. 

- इसके अलावा रात में आप चंद्रदेव को अर्घ्य दें. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news