Wuling Bingo EV: ये छोटी इलेक्ट्रिक कार है चलता-फिरता घर! फुल चार्ज में 330km चलेगी, अंदर लगा है बेड
Advertisement
trendingNow11589558

Wuling Bingo EV: ये छोटी इलेक्ट्रिक कार है चलता-फिरता घर! फुल चार्ज में 330km चलेगी, अंदर लगा है बेड

Electric Car with Bed: हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार सामने आई है, जिसमें आपको सभी जरूरी फीचर्स के साथ एक बेड की सुविधा भी मिलती है, जिसपर आप जब चाहें आराम से सो सकते हैं. 

Wuling Bingo EV: ये छोटी इलेक्ट्रिक कार है चलता-फिरता घर! फुल चार्ज में 330km चलेगी, अंदर लगा है बेड

Wuling Bingo Electric Car: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भारत ही नहीं, दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है. चीन इस मामले मे बाकी देशों से आगे चल रहा है. वाहन निर्माता कंपनियां अपनी EV में सिर्फ बेहतर रेंज ही नहीं, यूनीक फीचर्स में देने की कोशिश में जुटी हैं. हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार सामने आई है, जिसमें आपको सभी जरूरी फीचर्स के साथ एक बेड की सुविधा भी मिलती है, जिसपर आप जब चाहें आराम से सो सकते हैं. चीनी कार निर्माता, Wuling ने "Bingo" नाम की इलेक्ट्रिक हैचबैक कार से पर्दा उठाया है. सबसे खास बात इसमें मिलने वाला इन्फ्लेटेबल एयरबेड (Inflatable Airbed) है.  

जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस कार को चीन में शहरी महिला खरीदारों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक है. यह अगले महीने शंघाई ऑटो शो (Shanghai Auto Show) में लॉन्च की जाएगी. कार की तस्वीरों में आप मर्सिडीज-जैसा डुअल स्क्रीन सेटअप और स्मार्ट केबिन देख सकते हैं. सीटों को फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है. स्टीयरिंग व्हील भी काफी रेट्रो है. इंफोटेनमेंट स्क्रीन में डिजिटल असिस्टेंट और कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा एक्सेसरीज के तौर पर इन्फ्लेटेबल एयरबेड, कैंपिंग सेट, रेडियो जैसी चीजें दी जा रही हैं. 

बैटरी और चार्जिंग: 
यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार दिखने में भले छोटी हो, लेकिन पावर और परफॉर्मेंस भरपूर है. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का दी गई है, जो 40bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. अगर मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के साथ इसकी तुलना करें तो ऑल्टो का इंजन 47Bhp की पावर जेनरेट करता है. 

इसमें दो तरह के बैटरी पैक दिए गए हैं. छोटा बैटरी पैक 17.3kWh की क्षमता का है, जो सिंगल चार्ज में करीब 200 किलोमीटर चलता है. बड़ा बैटरी पैक 31.9 kWh की क्षमता का है, जो सिंगल चार्ज में 330 किलोमीटर तक चलता है. चीन में कीमतें 70,000-100,000 युआन (लगभग ₹8.29 लाख - ₹11.60 लाख) के बीच होने की उम्मीद है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news