Volvo Car India: वोल्वो कार इंडिया की बिक्री में इस साल जनवरी से सितंबर के बीच (9 महीनों में) 40% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने इस दौरान 1751 कारें बेची हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1251 कारें बिकी थीं.
Trending Photos
Volvo Car India Sales: वोल्वो कार इंडिया की बिक्री में इस साल जनवरी से सितंबर के बीच (9 महीनों में) 40% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने इस दौरान 1751 कारें बेची हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1251 कारें बिकी थीं. यह वृद्धि खास तौर पर XC60 मॉडल की वजह से हुई है, जिसका कुल बिक्री में 35% हिस्सा है. इसके अलावा, भारत में ही असेंबल की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज को भी ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
XC40 रिचार्ज की बिक्री
इस साल जनवरी से सितंबर के बीच XC40 रिचार्ज की कुल 419 यूनिट्स बिकी हैं, जो कंपनी की कुल बिक्री का 24% हिस्सा है. 9 महीनों के दौरान कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 27% रही है. इससे पता चलता है कि भारतीय बोल्वो के पोर्टफोलियो में उसकी इलेक्ट्रिक कारों को पसंद कर रहे हैं.
वॉल्वो कार इंडिया का बयान
इस ग्रोथ को लेकर वॉल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "पिछले साल की तुलना में जनवरी से सितंबर 2023 तक 40% बिक्री बढ़ी है. इस साल की तीनों तिमाहियां अच्छी रही हैं. यह XC60 और हमारी प्योर इलेक्ट्रिक पेशकशों- XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज के कारण संभव हुआ."
मल्होत्रा ने कहा, "यह सफलता ग्राहकों के विश्वास और भारतीय बाजार में प्रीमियम, टिकाऊ वाहन उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है." गौरतलब है कि वोल्वो कार इंडिया ने हाल ही में C40 रिचार्ज को लॉन्च किया था, जो XC40 रिचार्ज के बाद उसकी दूसरी इलेक्ट्रिक कार है.
C40 रिचार्ज की बुकिंग
C40 रिचार्ज को भारतीय बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लॉन्च के पहले महीने के भीतर ही कंपनी को इसकी 100 बुकिंग मिल गईं. C40 रिचार्ज को होसकोटे स्थित कंपनी प्लांट (बेंगलुरु के पास) में असेंबल किया जा रहा है.