Vehicle Sales: वाहनों की थोक बिक्री बढ़ी, अगस्त में आया 9 प्रतिशत का उछाल
Advertisement
trendingNow11866011

Vehicle Sales: वाहनों की थोक बिक्री बढ़ी, अगस्त में आया 9 प्रतिशत का उछाल

Vehicle Sales In August 2023: कारों की बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर इंडिया रही. अगस्त 2023 में इसकी थोक बिक्री 53,830 यूनिट की रही, जो अगस्त 2022 में 49,510 यूनिट थी.

Hyundai Car

August Vehicle Sales Report: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 9% बढ़कर 3,59,228 यूनिट हो गई जबकि अगस्त 2022 में विनिर्माता कंपनियों द्वारा डीलरों को 3,28,376 यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) की आपूर्ति की गई थी. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने सोमवार को यह जानकारी साझा की है.

कारों की थोक बिक्री

अगस्त 2023 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 1,81,825 यूनिट हो गई. यात्री कारों की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे यह घटकर 1,20,031 यूनिट रह गई, जो पिछले साल समान अवधि (अगस्त 2022) में 1,33,477 यूनिट थी. वहीं, वैन की थोक बिक्री भी 12,236 यूनिट्स से घटकर 11,859 यूनिट पर आ गई. 

SIAM के अध्यक्ष का बयान

SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘पिछले महीने (अगस्त 2023) यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई है.’’ आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 64,763 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि (अगस्त 2022) में 38,369 यूनिट थी. 

दोपहिया वाहनों की बिक्री 

अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री 15,66,594 यूनिट रही, जो अगस्त 2022 में 15,57,429 यूनिट थी. यानी, मामूली बढ़ोतरी हुई है. विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल पहले के स्तर पर ही रही.’’ बता दें कि अगस्त 2023 में उद्योग जगत में वाणिज्यिक वाहन खंड में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है.

मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी

यात्री वाहन खंड में मारुति सुजुकी इंडिया की थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी है. अगस्त 2023 में इसकी कुल 1,56,114 गाड़ियां बिकी हैं, जो पिछले साल समान अवधि (अगस्त 2022) में 1,34,166 यूनिट थी.

(इनपुट- भाषा)

Trending news