EMI के चक्कर में मत फंसो! 3 लाख से कम में मिल रही 4 CNG कार, तुरंत मिलेगी डिलीवरी
Advertisement

EMI के चक्कर में मत फंसो! 3 लाख से कम में मिल रही 4 CNG कार, तुरंत मिलेगी डिलीवरी

Affordable CNG Car: मार्केट में सबसे सस्ती सीएनजी कार 4-5 लाख रुपये से कम नहीं मिलने वाली. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग लोन का विकल्प चुनते हैं और फिर सालों तक इसकी ईएमआई चुकाते रहते हैं. लेकिन आप इस झंझट से बच सकते हैं और सस्ते में ही सीएनजी कार को अपना बना सकते हैं. 

EMI के चक्कर में मत फंसो! 3 लाख से कम में मिल रही 4 CNG कार, तुरंत मिलेगी डिलीवरी

Used CNG Cars: महंगे पेट्रोल की कारण लोग सीएनजी कारों (CNG Cars) पर शिफ्ट हो रहे हैं. हालांकि सीएनजी कारों की कीमत एक पेट्रोल कार के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है. मार्केट में सबसे सस्ती सीएनजी कार 4-5 लाख रुपये से कम नहीं मिलने वाली. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग लोन का विकल्प चुनते हैं और फिर सालों तक इसकी ईएमआई चुकाते रहते हैं. लेकिन आप इस झंझट से बच सकते हैं और सस्ते में ही सीएनजी कार को अपना बना सकते हैं. सेकंड हैंड मार्केट में सीएनजी गाड़ियों के ढेर सारे बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. यहां हम आपके लिए ऐसी 4 सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती है. इन्हें हमने Cars24 पर देखा है. 

2012 Maruti Wagon R 1.0 LXI CNG 
सीएनजी के साथ आने वाली इस मारुति वैगनआर के लिए 2,58,000 रुपये की डिमांड की गई है. यह कार अब तक 55,633 km चल चुकी है. यह दिल्ली लोकशन की कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8C है. कार का मॉडल 2012 है. या फर्स्ट ऑनर कार है. 

2018 Maruti Alto 800 LXI CNG 
सीएनजी के साथ आने वाली इस मारुति ऑल्टो के लिए 3.04 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार अब तक 95,040 km चल चुकी है. यह दिल्ली लोकशन की कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-5C है. कार का मॉडल 2018 है. या फर्स्ट ऑनर कार है. 

2019 Maruti Alto LXI CNG
साल 2019 मॉडल वाली इस ऑल्टो सीएनजी के लिए 3.83 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार अब तक 41,807 km चल चुकी है. यह दिल्ली लोकशन की कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-2C है. कार का मॉडल 2019 है. या फर्स्ट ऑनर कार है. 

2018 Maruti Celerio VXI CNG 
साल 2018 मॉडल वाली इस ऑल्टो सीएनजी के लिए 4.89 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार अब तक 49,841 km चल चुकी है. यह दिल्ली लोकशन की कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-12 है. कार का मॉडल 2019 है. या फर्स्ट ऑनर कार है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news