Toyota 6 Seater Car: इस लक्ज़री MPV में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का दिया गया है. जो 180PS और 235Nm जेनरेट करता है. इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी है.
Trending Photos
Toyota Vellfire New Model: टोयोटा भारत में अलग-अलग कीमत वाली कई कारों की बिक्री करती है. कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल Toyota Glanza है और उसकी भारत में सबसे महंगी कार Vellfire है. कंपनी जल्द ही अपनी टोयोटा वेलफायर एमपीवी को अपडेट करने जा रही है. नई टोयोटा वेलफायर की पहली तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है. इसमें यह कार जापान में टोयोटा प्लांट में खड़ी देखी गई है. जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाना है. हालांकि भारत में इस मॉडल के आने में समय लग जाएगा.
नए अवतार में यह कार काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल नजर आ रही है. साइड से देखने पर इसके सभी विंडो ग्लास एक साथ जुड़े हुए महसूस होते हैं. एमपीवी को अधिक प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोम आउटलाइन के साथ पिलर्स को भी ब्लैक किया गया है. इसमें एक बड़ा 6-स्लैट ग्रिल है, जो बम्पर के कुछ हिस्सों समेत MPV के पूरे फ्रंट लुक को कवर कर लेता है. ग्रिल के दोनों तरफ फ़्लैंक किए गए हेडलैम्प्स दो हिस्सों में मिलते हैं. इसमें नीचे वाला थोड़ा लंबा है और प्रोजेक्टर हेडलैम्प सेट-अप है.
कैसी है भारत में बिकने वाली Vellfire
भारत में बिकने वाली Toyota Vellfire एक लग्जरी एमपीवी है. इसमें 6 से 7 लोग बैठ सकते हैं. टोयोटा वेलफायर को सिंगल एग्जीक्यूटिव लाउंज वेरिएंट में बेचा जाता है. वेलफायर की कीमत 94.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस लक्ज़री MPV में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का दिया गया है. जो 180PS और 235Nm जेनरेट करता है. इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी है.
वेलफायर में हीटेड और वेंटिलेटेड मेमोरी सीट्स दी गई हैं, जिसमें फुल-रिकलाइन फंक्शन, ट्विन सनरूफ, सनशेड, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 17-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग हैं. खास बात है कि इस कार की सीटें फोल्ड होकर सोफे या बेड जैसी बन जाती हैं. इसका मुकाबला Mercedes-Benz V-Class के साथ रहता है.