Toyota Hyryder नवरात्रि पर हो जाएगी आपकी, सिर्फ ₹1.75 लाख का डाउन पेमेंट, 28KM का देगी माइलेज
Advertisement
trendingNow11371245

Toyota Hyryder नवरात्रि पर हो जाएगी आपकी, सिर्फ ₹1.75 लाख का डाउन पेमेंट, 28KM का देगी माइलेज

Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड वाली एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder को लॉन्च किया है. खास बात है कि यह एसयूवी 28kmpl का माइलेज ऑफर करेगी. इस तरह यह देश की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार है.

 

Toyota Hyryder नवरात्रि पर हो जाएगी आपकी, सिर्फ ₹1.75 लाख का डाउन पेमेंट, 28KM का देगी माइलेज

Toyota Hyryder Loan EMI Calculator: देश में जहां कुछ कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर हाथ आजमा रही हैं. वहीं कई कंपनियां हाईब्रिड मॉडल को ज्यादा बेहतर मान रही हैं. टोयोटा ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड वाली एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder को लॉन्च किया है. खास बात है कि यह एसयूवी 28kmpl का माइलेज ऑफर करेगी. इस तरह यह देश की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार है. नवरात्रि पर अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को डाउनपेमेंट और ईएमआई पर कैसे खरीदें

क्या है गाड़ी की कीमत
आपको बता दें कि टोयोटा की यह गाड़ी चार वेरिएंट्स- E, S, G और V में आती है. इसके अलावा इसमें दो इंजन ऑप्शन- माइल्ड हाइब्रिड (जिसे Neodrive नाम दिया है) और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (जिसे Hybrid नाम दिया है) में आती है. कंपनी ने हाईब्रिड के सभी वेरिएंट और Neodrive के टॉप वेरिएंट की ही कीमत बताई है. वर्तमान में एसयूवी की कीमत 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत की बात करें यह तो फिलहाल 17.46 लाख रुपये से लेकर 21.91 लाख रुपये तक है. 

वेरिएंट ऑन रोड कीमत समय ब्याज दर डाउन पेमेंट ईएमआई
V AT (NeoDrive) 19.73 लाख 5 साल 10% 1.97 लाख 37,727 रुपये
S Hybrid 17.46 लाख 5 साल 10% 1.75 लाख 33,370 रुपये
G Hybrid 20.19 लाख 5 साल 10% 2.02 लाख 38,596 रुपये
V Hybrid 21.91 लाख 5 साल 10% 2.19 लाख 41,695 रुपये

कितनी देनी होगी ईएमआई
यहां हमने लगभग 10% डाउन पेमेंट राशि और करीब 10% बैंक ब्याज दर को मानते हुए 5 साल की औसत अवधि को चुनी है. आप डाउन पेमेंट, और समय को अपने हिसाब से बदल सकते हैं. इसके अलावा ब्याज दर भी हर बैंक के हिसाब से थोड़ी अलग रहती है. 

मान लें कि आपको Toyota Hyryder SUV का रेंज-टॉपिंग V हाइब्रिड वेरिएंट खरीदना था. यदि आप 21.81 लाख रुपये की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत में से 2.19 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको 60 महीने (5 साल) की अवधि के लिए 41,695 रुपये का ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा, जबकि कुल ऋण राशि 19.72 लाख रुपये है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news