Land Cruiser SUV: इसमें टोयोटा का सेफ्टी सेंस 3.0, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मूनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, HUD और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.
Trending Photos
Toyota Land Cruiser Prado: टोयोटा ने बिल्कुल नई लैंड क्रूज़र J250 से पर्दा उठा दिया है, जिसे कुछ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में Prado नाम से बेचा जाता है. नई लैंड क्रूज़र J250 पूरी तरह से नए डिज़ाइन के साथ लाई गई है. इसे बॉक्सी और अपराइट डिजाइन के साथ रेट्रो लुक मिलता है. नई एसयूवी संयुक्त राज्य अमेरिका के बाजार में लैंड क्रूजर नेमप्लेट की वापसी का भी प्रतीक है, जहां यह फोर्ड ब्रोंको और जीप रैंगलर को टक्कर देगी. यह कंपनी की फुल साइज LC300 का किफायती वर्जन है.
क्या है कीमत
नई टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो अलग-अलग ट्रिम में आएगी, जिसकी कीमतें 55,000 डॉलर (करीब 45 लाख रुपये) से शुरू होंगी. इन ट्रिम्स में LC 1958, मिड-स्पेक लैंड क्रूज़र और टॉप-स्पेक LC फर्स्ट एडिशन शामिल हैं. हर एक वेरिएंट दूसरे से अलग दिखता है. कंपनी ने LC फर्स्ट एडिशन की सिर्फ 5000 यूनिट्स तक सीमित रखा है. नई लैंड क्रूजर प्राडो की लंबाई 4,920 मिमी, चौड़ाई 2,139 मिमी और चौड़ाई 1,859 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2,850 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 221 मिमी है.
ऐसे हैं फीचर्स
2024 टोयोटा लैंड क्रूजर अंदर और बाहर दोनों तरफ कई फीचर्स के साथ आती है. इसमें टोयोटा का सेफ्टी सेंस 3.0, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मूनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, HUD और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं. ऑफ-रोड तकनीक के संदर्भ में मल्टी-टेरेन सेलेक्ट सिस्टम, डाउनहिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, क्रॉल कंट्रोल, फ्रंट स्टेबलाइजर बार डिस्कनेक्ट सिस्टम, मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम शामिल है.
इंजन और पावर
2024 लैंड क्रूजर प्राडो को पावर देने वाली एक 2.4-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो यूनिट है जिसे 1.87 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. पावरट्रेन 326 बीएचपी और 630 एनएम का संयुक्त आउटपुट उत्पन्न करता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाता है. टोयोटा संभवत: अगले साल तक नई लैंड क्रूजर प्राडो भारत लाएगी. यह लैंड क्रूजर 300 से नीचे होगी. एसयूवी की कीमत 1.3 से 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है.