Toyota Innova HyCross क्यों खरीदें? जब इसके टक्कर वाली ये कारें मिल रही हैं सस्ती
Advertisement

Toyota Innova HyCross क्यों खरीदें? जब इसके टक्कर वाली ये कारें मिल रही हैं सस्ती

Toyota Innova HyCross Price: टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर अपनी लेटेस्ट प्रीमियम एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों का ऐलान कर दिया है. ऑल-न्यू 2023 टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को भारत में 18.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

Toyota Innova HyCross क्यों खरीदें? जब इसके टक्कर वाली ये कारें मिल रही हैं सस्ती

Toyota Innova HyCross Price Comparison: टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर अपनी लेटेस्ट प्रीमियम एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों का ऐलान कर दिया है. ऑल-न्यू 2023 टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को भारत में 18.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके लिए बुकिंग पहले से ही जारी है. हालांकि, डिलीवरी अगले साल फरवरी में शुरू होने की उम्मीद है. 

इनोवा हाईक्रॉस एक प्रीमियम एमपीवी है लेकिन यह कई एसयूवी को भी टक्कर देती है. इनमें महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्काजार शामिल हैं. एमपीवी सेगमेंट की बात करें तो इसका मुकाबला किआ कार्निवल, किआ कैरेंस और मारुति एर्टिगा से रह सकता है. हालांकि, फीचर्स के मामले में मारुति एर्टिगा इससे बहुत पीछे है लेकिन बिक्री के मामले में बहुत आगे है. चलिए, इनकी कीमतों पर नजर डालते हैं.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और अन्यों की कीमतें

-- Toyota Innova HyCross: 18.30–28.97 लाख रुपये
-- Mahindra XUV700: 13.45–24.95 लाख रुपये
-- Tata Safari: 15.45–23.76 लाख रुपये
-- MG Hector Plus: 14.94–21.00 लाख रुपये
-- Hyundai Alcazar: 15.89– 20.25 लाख रुपये
-- Kia Carnival: 30.99–35.49 लाख रुपये
-- Kia Carens: 9.99–18 लाख रुपये 
-- Maruti Ertiga: 8.35–12.79 लाख रुपये 

इनोवा हाईक्रॉस के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 18.30 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये तक है, जबकि इसके दमदार हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 24.01 लाख रुपये से लेकर 28.97 लाख रुपये तक है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. यानी, इसके रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट सीधे तौर पर महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार, किआ कैरेंस (टॉप वेरिएंट) को टक्कर देते हैं.

टॉप-स्पेक इनोवा हाईक्रॉस कुछ हद तक बेस-स्पेक किआ कार्निवल को भी टक्कर देगी. हाईक्रॉस की प्राइस रेंज अधिकतम 28.97 लाख रुपये तक है जबकि कार्निवल की कीमतें 30.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. गौरतलब है कि किआ इंडिया ऑटो एक्सपो 2023 में न्यू-जनरेशन कार्निवल एमपीवी को शोकेस करेगी.

इनोवा हाईक्रॉस को दो पावरट्रेन- रेगुलर 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है. इसमें कोई डीजल इंजन नहीं है. रेगुलर सेटअप 171 बीएचपी और 205 एनएम टॉर्क देता है. इसमें सीवीटी मिलता है. वहीं, हाइब्रिड यूनिट 183 बीएचपी कंबाइंड पावर जनरेट करता है. यह ई-सीवीटी के साथ आता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news