Toyota Fortuner: एसयूवी की कीमत अब 32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हो गई है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 32.59 लाख रुपये से 34.18 लाख रुपये के बीच हैं जबकि डीजल वेरिएंट की कीमतें 35.09 लाख रुपये से लेकर 50.34 लाख रुपये तक जाती हैं.
Trending Photos
Toyota Fortuner New Price List: टोयोटा ने एक बार फिर फॉर्च्यूनर एसयूवी की कीमतों में 77,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. साल 2022 में फॉर्च्यूनर की कीमतों में यह चौथी वृद्धि हुई है, जिससे एसयूवी की कीमत अब 32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हो गई है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 32.59 लाख रुपये से 34.18 लाख रुपये के बीच हैं जबकि डीजल वेरिएंट की कीमतें 35.09 लाख रुपये से लेकर 50.34 लाख रुपये तक जाती हैं.
पेट्रोल वेरिएंट की कीमत
-- Toyota Fortuner 4×2 MT- 32.59 लाख रुपये (19,000 रुपये बढ़े)
-- Toyota Fortuner 4×2 AT- 34.18 लाख रुपये (19,000 रुपये बढ़े)
डीजल वेरिएंट की कीमत
-- Toyota Fortuner 4×2 MT- 35.09 लाख रुपये (19,000 रुपये बढ़े)
-- Toyota Fortuner 4×2 AT- 37.37 लाख रुपये (19,000 रुपये बढ़े)
-- Toyota Fortuner 4×4 MT- 38.93 लाख रुपये (39,000 रुपये बढ़े)
-- Toyota Fortuner 4×4 AT- 41.22 लाख रुपये (39,000 रुपये बढ़े)
-- Toyota Fortuner Legender 4×2 AT- 42.82 लाख रुपये (77,000 रुपये बढ़े)
-- Toyota Fortuner Legender 4×4 AT- 46.54 लाख रुपये (77,000 रुपये बढ़े)
-- Toyota Fortuner GR-Sport 4×4 AT- 50.34 लाख रुपये (77,000 रुपये बढ़े)
इस बार टोयोटा फॉर्च्यूनर 77,000 रुपये तक महंगी हुई है. इससे पहले इस साल जनवरी, अप्रैल और जुलाई में इसकी कीमतों में क्रमश: 1.10 लाख रुपये, 1.20 लाख रुपये और 1.14 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. कीमत में भारी वृद्धि के अलावा, SUV पहले की तरह ही बनी हुई है. स्पेक्स की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 163 बीएचपी और 245 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ आता है. इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन भी आता है, जो 201bhp पावर और 500Nm टार्क जनरेट करता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर