देखती रह गईं TVS, Bajaj, Honda; हारकर भी जीत गई ये कंपनी; खूब हो रही बिक्री
Advertisement

देखती रह गईं TVS, Bajaj, Honda; हारकर भी जीत गई ये कंपनी; खूब हो रही बिक्री

Best-Selling Two-Wheeler Brands: बीता अप्रैल महीना भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए अच्छा साबित हुआ है. वाहन निर्माताओं ने यात्री वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों के क्षेत्रों में भी साल-दर-साल आधार पर अच्छी वृद्धि दर्ज की है.

देखती  रह गईं TVS, Bajaj, Honda; हारकर भी जीत गई ये कंपनी; खूब हो रही बिक्री

Best-Selling Two-Wheeler Brands In April 2023: बीता अप्रैल महीना भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए अच्छा साबित हुआ है. वाहन निर्माताओं ने यात्री वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों के क्षेत्रों में भी साल-दर-साल आधार पर अच्छी वृद्धि दर्ज की है. हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में गिरावट देखी गई है लेकिन इसके बावजूद यह टू-व्हीलर स्पेस में सबसे सबसे आगे है. बजाज, टीवीएस और रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बिक्री में वृद्धि दर्ज की है लेकिन यह हीरो मोटोकॉर्प से पीछे रही हैं. चलिए, आपको अप्रैल 2023 में भारत में सबसे ज्यादा बिके दोपहिया ब्रांड्स के बारे में बताते हैं.

Hero MotoCorp 
हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2023 में घरेलू बाजार में 3,86,184 यूनिट्स बेचीं हैं. हालांकि, इसकी बिक्री में 3.09% की गिरावट (सालाना आधार पर) दर्ज की गई. पिछले साल इसी अवधि (अप्रैल 2022) में इसकी 3,98,490 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Honda Motorcycle & Scooter India 
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने पिछले महीने (अप्रैल 2023) में 3,38,289 यूनिट्स की बिक्री की, जो साल-दर-साल 6.14% की वृद्धि दर्शाती है. पिछले साल इसी अवधि (अप्रैल 2022) में इसकी घरेलू बिक्री 3,18,732 यूनिट्स की थी.

TVS Motor Company 
टीवीएस मोटर कंपनी अप्रैल 2023 में 2,32,956 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है. इसकी बिक्री में 29.02% YoY ग्रोथ दर्ज की गई है. पिछले साल इसी अवधि (अप्रैल 2022) में इसकी घरेलू बिक्री 1,96,596 यूनिट्स की रही थी.

Bajaj Auto 
बजाज ऑटो ने अप्रैल 2023 में 1,81,828 दोपहिया वाहन बेचे है. इसकी घरेलू बिक्री में 95.02% की भारी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल इसी अवधि (अप्रैल 2022) में इसने 93,233 यूनिट्स की बिक्री की थी.

Royal Enfield 
रॉयल एनफील्ड ने इस साल अप्रैल में 68,881 यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल की है जबकि पिछले साल इसी अवधि (अप्रैल 2022) में इसकी बिक्री 53,852 यूनिट्स की रही थी. यानी, साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में 27.91% की वृद्धि हुई है. 

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news