Appraisal का इंतजार क्यों करना, जब 5 लाख से कम में मिल रही ये 4 गाड़ियां, 7 सीटर का भी ऑप्शन
Advertisement
trendingNow11622279

Appraisal का इंतजार क्यों करना, जब 5 लाख से कम में मिल रही ये 4 गाड़ियां, 7 सीटर का भी ऑप्शन

Affordable Cars: कई लोग नई कार खरीदने के लिए अप्रैजल का इंतजार कर रहे होंगे. हालांकि इसकी जरूरत नहीं. क्योंकि आप 5 लाख रुपये से कम में भी नई कार ले सकते हैं. हम यहां 5 लाख रुपये से कम कीमत वाली कुछ बेहतरीन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

Appraisal का इंतजार क्यों करना, जब 5 लाख से कम में मिल रही ये 4 गाड़ियां, 7 सीटर का भी ऑप्शन

Best Cars under 5 Lakh: भारत में सस्ती कारों (Budget Cars) की काफी मांग है. बहुत से लोग एक नया वाहन खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनका बजट सीमित होता है. सौभाग्य से, बाजार में कई ऐसी कार मौजूद हैं, जो उनके बजट में फिट हो सकती हैं. कई लोग नई कार खरीदने के लिए अप्रैजल का इंतजार कर रहे होंगे. हालांकि इसकी जरूरत नहीं. क्योंकि आप 5 लाख रुपये से कम में भी नई कार ले सकते हैं. हम यहां 5 लाख रुपये से कम कीमत वाली कुछ बेहतरीन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

1. Maruti Suzuki Alto 800 और Maruti Suzuki Alto K10:
मारुति सुजुकी की दो सबसे सस्ती कार ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 हैं. ये दोनों ही कारें 5 लाख से कम बजट में आती हैं और पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. Alto 800 में 800 सीसी का इंजन और K10 में 1000 सीसी का इंजन मिलता है. दोनों कारों में सीएनजी का विकल्प भी है. ऑल्टो 800 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये है. जबकि Alto K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है. 

2. Renault Kwid 
रेनो क्विड कंपनी क एंट्री-लेवल कार है. यह दो पेट्रोल इंजन: 0.8-लीटर इंजन और 1.0-लीटर इंजन में आती है. इसका 0.8-लीटर इंजन 54 पीएस पावर और 72 एनएम टॉर्क पैदा करता है, जबकि 1.0-लीटर इंजन 68 पीएस पावर और 91 एनएम टॉर्क पैदा करता है. कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और 1.0-लीटर इंजन के साथ एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन है. इसमें इलेक्ट्रिक ORVS, डुअल फ्रंट एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर हैं. इस कार की कीमत 4.64 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है.

3. Maruti Eeco
Maruti Eeco वैन जैसी स्टाइल वाली सबसे सस्ती 7-सीटर कार है. यह 5 और 7 सीटर दोनों लेआउट में आती है. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन है जो 73PS की पावर और 98Nm का टार्क पैदा करता है. इसके अतिरिक्त, एक CNG विकल्प उपलब्ध है. इसका इंजन CNG पर चलने पर 63PS की पावर जेनरेट करता है. सीएनजी मोड पर कार का माइलेज 20km/kg है. कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.63 लाख रुपये है.

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news