Top Selling SUV: ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 SUV, इसने किया Tata Nexon और Hyundai Creta को पीछे
Advertisement
trendingNow11381319

Top Selling SUV: ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 SUV, इसने किया Tata Nexon और Hyundai Creta को पीछे

Best Selling SUV: मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में नई ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी की 15,445 इकाइयां बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,874 इकाइयां बिकी थीं.

Top Selling SUV: ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 SUV, इसने किया Tata Nexon और Hyundai Creta को पीछे

Top Selling SUV In September: कार निर्माताओं ने सितंबर (2022) महीने के अपने बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. अधिकांश वाहन निर्माताओं ने साल-दर-साल और महीने-दर-महीने आधार पर बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. एसयूवी की बिक्री भी अच्छी हो रही है. महिंद्रा और टाटा मोटर्स की बिक्री में वृद्धि से स्पष्ट है कि एसयूवी की मांग बढ़ रही है. हालांकि, बिक्री के मामले में इन दोनों ही कंपनियों की कोई भी एसयूवी टॉप-3 में नहीं आती है. सितंबर में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-3 एसयूवी की बात करें तो पहले नंबर पर Maruti Brezza, दूसरे नंबर पर Tata Nexon और तीसरे नंबर पर Hyundai Creta है.

1. Maruti Brezza (15,445 यूनिट बिकीं)

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में नई ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी की 15,445 इकाइयां बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,874 इकाइयां बिकी थीं. जुलाई 2022 में लॉन्च होने के बाद से नए मॉडल की 1 लाख से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ सिंगल 1.5L K15C NA पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है.

2. Tata Nexon (14,518 यूनिट बिकीं)

टाटा नेक्सन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक रही है. पिछले 6 महीनों में टाटा हर महीने औसतन 14,000 से 15,000 नेक्सन बेच रही है. कंपनी ने सितंबर 2022 में 14,518 नेक्सन SUVs बेचीं हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 9,211 यूनिट बेची थीं. फिलहाल यह पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है. नेक्सन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है.

3. Hyundai Creta (12,866 यूनिट बिकीं)

2020 में लॉन्च हुई क्रेटा एसयूवी अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. कंपनी ने सितंबर 2022 में 12,866 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,193 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसे 3 इंजन विकल्पों- 1.5L NA पेट्रोल (115bhp), 1.5L टर्बो डीजल (115bhp) और 1.4L टर्बो पेट्रोल (140bhp) के साथ पेश किया गया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news