Top 10 SUV: इन एसयूवी कारों ने मचाया तहलका! सबसे ज्यादा हो रही बिक्री, रोके नहीं रुक रही
Advertisement
trendingNow11767511

Top 10 SUV: इन एसयूवी कारों ने मचाया तहलका! सबसे ज्यादा हो रही बिक्री, रोके नहीं रुक रही

Best Selling SUV: अगर हम सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बात करें तो इस मामले में हुंडई की एक कार ने बाकी सभी को पछाड़ दिया है. देखें टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट:

 

Top 10 SUV: इन एसयूवी कारों ने मचाया तहलका! सबसे ज्यादा हो रही बिक्री, रोके नहीं रुक रही

Top 10 SUV in India: एसयूवी सेगमेंट में लगातार डिमांड बढ़ रही है. हाल के दिनों में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी में भी सुधार हुआ है. टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट में मारुति सुजुकी अकेली कंपनी है, जिसकी तीन एसयूवी शामिल हुई हैं. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. अगर हम सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बात करें तो इस मामले में हुंडई की एक कार ने बाकी सभी को पछाड़ दिया है. देखें टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट:

- जून में Hyundai Creta देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. हुंडई क्रेटा बिक्री में टाटा नेक्सन और ब्रेजा से आगे रही है. जून 2022 में 13,790 यूनिट्स की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ क्रेटा की 14,447 यूनिट्स बिकी हैं. कंपनी फिलहाल अपडेटेड क्रेटा पर काम कर रही है और यह अगले साल की शुरुआत लॉन्च होगी.

- भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Nexon रही है. इसकी पिछले महीने 13,827 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसकी बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट हुई है. हुंडई वेन्यू 11,606 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही. इसकी बिक्री में साल-दर-साल 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. 

- टाटा पंच पिछले महीने देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी, जिसकी बिक्री में साल-दर-साल 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जून 2022 की 10,414 यूनिट्स के मुकाबले जून 2023 में इसकी कुल 10,990 यूनिट्स बिकीं. माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में बढ़त देखने को मिलेगी. अगले सप्ताह हुंडई एक्सटर का आगमन होगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह पंच को कैसे टक्कर देती है.

- मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने जून 2023 में 4,404 यूनिट्स के मुकाबले 10,578 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें सालाना आधार पर 140 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि हुई. ग्रैंड विटारा छठे स्थान पर रही और यह भारत में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली मध्यम आकार की एसयूवी थी. 

जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
1. हुंडई क्रेटा - 14,447
2. टाटा नेक्सन- 13,827
3. हुंडई वेन्यू- 11,606
4. टाटा पंच - 10,990
5. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा - 10,578
6. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा - 10,486
7. महिंद्रा स्कॉर्पियो - 8,648
8. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स - 7,991
9. किआ सोनेट - 7,722
10. महिंद्रा XUV700 - 5,391

Trending news