Top 10 Cars: Maruti ने बजाया हुंडई-टाटा का बैंड, सबसे ज्यादा बिकीं ये 10 कारें, देखें लिस्ट
Advertisement

Top 10 Cars: Maruti ने बजाया हुंडई-टाटा का बैंड, सबसे ज्यादा बिकीं ये 10 कारें, देखें लिस्ट

Car Sales in August 2023: इस बार टॉप 10 लिस्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. टॉप 10 कारों में से 8 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रही है. हुंडई और टाटा मोटर्स की सिर्फ एक-एक गाड़ियां ही अपनी जगह बना पाई.

Top 10 Cars: Maruti ने बजाया हुंडई-टाटा का बैंड, सबसे ज्यादा बिकीं ये 10 कारें, देखें लिस्ट

Best Selling Cars: जुलाई 2023 में हुई कारों की बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ चुके हैं. इस बार टॉप 10 लिस्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 8 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रही है. इसके अलावा हुंडई और टाटा मोटर्स की सिर्फ एक-एक गाड़ियां ही टॉप टेन लिस्ट में अपनी जगह बना पाई. यहां हम आपके लिए जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.

टॉप 4 में अकेले मारुति
सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 कारें अकेले मारुति की है. पहले स्थान पर मारुति सुुजुकी स्विफ्ट रही है. जिसकी 17,896 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके बाद बलेनो, ब्रेज़ा और अर्टिगा ने लिस्ट में अपनी जगह बनाई. बलेनो काफी शानदार बिक रही है. Baleno, Glanza और Fronx की संयुक्त बिक्री पिछले महीने 34,847 यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली स्विफ्ट की बिक्री से लगभग दोगुनी है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
पिछले महीने मारुति ब्रेज़ा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. ब्रेजा की जुलाई में 16,543 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके बाद हुंडई क्रेटा और फिर टाटा नेक्सॉन ने अपनी जगह बनाई. 

बाकी कारों का हाल
मारुति सुजुकी डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही, जिसकी 13,395 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह ओवरऑल लिस्ट में छठे पायदान पर रही है. सातवें पर फ्रोंक्स और आठवें पायदान पर मारुति वैगनआर ने अपनी जगह बनाई है. 

जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें
1. Maruti Swift 17,896 यूनिट्स
2. Maruti Baleno 16,725 यूनिट्स
3. Maruti Brezza 16,543 यूनिट्स
4. Maruti Ertiga 14,352 यूनिट्स
5. Hyundai Creta 14,062 यूनिट्स
6. Maruti Dzire 13,395 यूनिट्स
7. Maruti Fronx 13,220 यूनिट्स
8. Maruti Wagon R 12,970 यूनिट्स
9. Tata Nexon 12,349 यूनिट्स
10. Maruti Eeco 12,037 यूनिट्स

Trending news