Nexon-Brezza के लिए खतरा बनी 6 लाख की कार, बिक रही धुंआधार, 1.75 लाख लोगों ने खरीद डाली
topStories1hindi1628894

Nexon-Brezza के लिए खतरा बनी 6 लाख की कार, बिक रही धुंआधार, 1.75 लाख लोगों ने खरीद डाली

Best Selling SUV: हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में टाटा नेक्सॉन और मारुति ब्रेजा रहती हैं. हालांकि 6 लाख रुपये की एक सस्ती एसयूवी Brezza और Nexon के लिए खतरा बनती दिख रही है. चंद दिनों में ही इस कार ने बिक्री का रिकॉर्ड बना डाला. 

Nexon-Brezza के लिए खतरा बनी 6 लाख की कार, बिक रही धुंआधार, 1.75 लाख लोगों ने खरीद डाली

Tata Punch Micro SUV: भारत में जिस तेजी से एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ रही है, उसी तेजी से टाटा नेक्सॉन और मारुति ब्रेजा की बिक्री में भी इजाफा होता दिख रहा है. हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में पहले पायदान पर इनमें से ही कोई एक कार रहती है. हालांकि 6 लाख रुपये की सस्ती एसयूवी Brezza और Nexon के लिए खतरा बनती दिख रही है. चंद दिनों में ही इस कार ने बिक्री का रिकॉर्ड बना डाला. 


लाइव टीवी

Trending news