Tata Nexon EV Max: नेक्सन ईवी को दो वर्जन- नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स के रूप में बेची जा रहा है. टाटा नेक्सन ईवी प्राइम छोटे बैटरी पैक (30.2kwh) के साथ आती है जबकि नेक्सन ईवी मैक्स में बड़ा बैटरी पैक (40.5kWh) मिलता है.
Trending Photos
Tata Nexon EV Max Charging Option: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में स्वीकार्यता बढ़ रही है. लेकिन, अभी भी बहुत से लोग कई अलग-अलग कारणों से इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदने से बचते हैं. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इलेक्ट्रिक कारों की बात की जाए तो टाटा मोटर्स सबसे आगे है, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की 70 फीसदी से भी ज्यादा की हिस्सेदारी है. टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है.
नेक्सन ईवी को दो वर्जन- नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स के रूप में बेची जा रहा है. टाटा नेक्सन ईवी प्राइम छोटे बैटरी पैक (30.2kwh) के साथ आती है जबकि नेक्सन ईवी मैक्स में बड़ा बैटरी पैक (40.5kWh) मिलता है. बड़ा बैटरी पैक मिलने के साथ ही इसमें रेंज भी ज़्यादा मिलती है. नेक्सन ईवी मैक्स में लगभग 450 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है, इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 453 किलोमीटर की है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 143PS और 250NM आउटपुट देता है.
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आपको तीन चार्जिंग ऑप्शंस मिलते हैं, इसका 3.3kWh चार्जर लगभग 15 घंटे में कार को चार्ज करता है जबकि दूसरा 7.2 kWh एसी फास्ट चार्जर से इसे 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. लेकिन, 7.2 kWh एसी फास्ट चार्जर लेने के लिए ग्राहक को 50 हजार रुपये अतिरिक्त कीमत (कार की एक्स शोरूम कीमत से अलग) चुकानी होती है.
कार के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 3.3kWh चार्जर ही मिलता है, जो कार को चार्ज करने में 15 घंटे लेता है. टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में 50kWh तक का डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिससे इसे 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स