Tata Nexon EV या Mahindra XUV400, किसकी बैटरी ज्यादा दमदार? जानें दोनों की रेंज
Advertisement
trendingNow11699141

Tata Nexon EV या Mahindra XUV400, किसकी बैटरी ज्यादा दमदार? जानें दोनों की रेंज

XUV400 Vs Nexon EV: टाटा नेक्सन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. लेकिन, अब इसे टक्कर देने के लिए महिंद्रा एक्सयूवी400 आ चुकी है. महिंद्रा एक्सयूवी400 को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

Tata Nexon EV या Mahindra XUV400, किसकी बैटरी ज्यादा दमदार? जानें दोनों की रेंज

XUV400 Vs Nexon EV Battery: टाटा नेक्सन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. लेकिन, अब इसे टक्कर देने के लिए महिंद्रा एक्सयूवी400 आ चुकी है. महिंद्रा एक्सयूवी400 को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसके लॉन्च से पहले नेक्सन ईवी के सीधे मुकाबले में कोई इलेक्ट्रिक एसयूवी नहीं थी. तो चलिए, दोनों के बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग की जानकारी आपको देते हैं.

बैटरी पैक और रेंज
Mahindra XUV400 में 39.4kW बैटरी पैक मिलता है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 456 किमी. की रेंज ऑफर करता है. दूसरी ओर, Tata Nexon EV में दो वर्जन- प्राइम और मैक्स आते हैं. दोनों में अलग-अलग साइज का बैटरी पैक है. Nexon EV Prime में 30.2 kWh जबकि Nexon EV Max में 40.5 kWh का बैटरी पैक है.

टाटा के अनुसार, नेक्सन ईवी प्राइम 312km की रेंज जबकि नेक्सन ईवी मैक्स 437km की रेंज ऑफर कर सकती है. हालांकि, कंपनियों द्वारा जो रेंज को लेकर दावे किए जाते हैं, असल में कारें उतनी रेंज नहीं दे पाती हैं. रियल वर्ल्ड में रेंज के आंकड़े कंपनियों द्वारा किए गए दावे से कम ही होते हैं, जो कई अलग-अलग कारकों पर निर्भर करते हैं.

चार्जिंग टाइम
महिंद्रा XUV400 को 50kW DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसे 7.2 kW/32A आउटलेट से 6 घटें 30 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं, 3.3 kW/16A घरेलू सॉकेट से इसे 13 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

वहीं, Nexon EV Prime को फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है और घरेलू चार्जर से फुल रिचार्ज करने में साढ़े नौ घंटे का समय लगता है. वहीं, नेक्सन ईवी मैक्स फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. नेक्सन ईवी मैक्स के चार्जिंग ऑप्शन्स के बारे में यहां क्लिक करके विस्तार से पढ़ें.

Trending news