Tata से हुई बस जरा सी चूक! 26 कारें और बेच लेती तो Hyundai को चटा देती 'धूल'
Advertisement
trendingNow11733077

Tata से हुई बस जरा सी चूक! 26 कारें और बेच लेती तो Hyundai को चटा देती 'धूल'

Car Sales May 2023:  टॉप 10 कारों की लिस्ट में भी मारुति सुजुकी के कुल 7 मॉडल रहे हैं. बात अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की करें तो इसके आंकड़े बताते हैं कि अगर टाटा मोटर्स 26 कारें और बेच लेती तो हुंडई को पटखनी दे सकती थी. 

Tata से हुई बस जरा सी चूक! 26 कारें और बेच लेती तो Hyundai को चटा देती 'धूल'

Best Selling SUV: मई महीने में मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है. इसकी कुल बिक्री 1,43,708 यूनिट्स रही हैं. जबकि दूसरे पायदान पर हुंडई और तीसरे पर टाटा मोटर्स बनी हुई है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में भी मारुति सुजुकी के कुल 7 मॉडल रहे हैं. जबकि हुंडई की एक कार और टाटा मोटर्स की दो कारों ने अपनी जगह बनाई. बात अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की करें तो इसके आंकड़े बताते हैं कि अगर टाटा मोटर्स 26 कारें और बेच लेती तो हुंडई को पटखनी दे सकती थी. 

Best Selling SUV in May 2023
दरअसल, मई 2023 में Hyundai Creta देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. इसकी बीते महीने 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इससे ठीक नीचे टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) एसयूवी रही है. टाटा नेक्सॉन की 14,423 यूनिट्स मई में बिकी हैं. यानी क्रेटा और नेक्सॉन के बीच सिर्फ 26 यूनिट्स का अंतर है. 

आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन लगातार देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन रही थी. लेकिन मई महीने में क्रेटा ने उसे पछाड़ दिया. क्रेटा और नेक्सॉन के बाद तीसरे पायदान पर मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) रही है, जिसकी 13,398 यूनिट्स बिकी हैं. यह क्रेटा से 1051 यूनिट्स पीछे है. 

Nexon और Creta की कीमत
टाटा नेक्सॉन एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 14.50 लाख रुपये तक जाती है. जबकि हुंडई क्रेटा एक मिड साइज एसयूवी है, जिसकी कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है, और टॉप मॉडल के लिए 19.20 लाख रुपये चली जाती है. 

मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें 
मारुति सुजुकी बलेनो - 18,700 यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,300 यूनिट्स
मारुति सुजुकी वैगनआर - 16,300 यूनिट्स
हुंडई क्रेटा - 14,449 यूनिट्स
टाटा नेक्सन - 14,423 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा - 13,398 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ईको - 12,800 यूनिट्स
मारुति सुजुकी डिजायर - 11,300 यूनिट्स
टाटा पंच - 11,100 यूनिट्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा - 10,500 यूनिट्स

Trending news