Tata Motors ने कर डाली कारों की ताबड़तोड़ बिक्री, इलेक्ट्रिक गाडियों की सेल 89% बढ़ी
Advertisement

Tata Motors ने कर डाली कारों की ताबड़तोड़ बिक्री, इलेक्ट्रिक गाडियों की सेल 89% बढ़ी

Tata Best Selling Car: टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी उच्चतम वार्षिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने 538,640 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2022 में बेची गई 370,372 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 45.43 प्रतिशत बढ़ रही है

Tata Motors ने कर डाली कारों की ताबड़तोड़ बिक्री, इलेक्ट्रिक गाडियों की सेल 89% बढ़ी

Tata Motors Car Sales: घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मार्च में हुई वाहन बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. Tata Motors ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी उच्चतम वार्षिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने अप्रैल 2022 और मार्च 2023 के बीच 538,640 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2022 में बेची गई 370,372 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 45.43 प्रतिशत बढ़ रही है. ऑटोमेकर मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद पीवी सेगमेंट में तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी टाटा मोटर्स बना हुआ है. टाटा की इस ग्रोथ में नेक्सॉन, पंच, हैरियर और सफारी जैसी एसयूवी का शानदार योगदान है. 

कंपनी की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 89,351 यूनिट हो गई. कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि मार्च, 2022 में उसने 86,718 यूनिट्स की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 42,293 यूनिट का था. मार्च में उसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री एक साल पहले के 47,050 वाहनों से मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई. 

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 89% ग्रोथ
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी बड़ा उछाल देखा गया है. टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 89 प्रतिशत बढ़कर 6,509 यूनिट्स हो गई, जो मार्च 2022 में 3,452 यूनिट्स थी.

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में यात्री वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लंबित मांगों के आने, नए मॉडल पेश किए जाने और सेमीकंडक्टर की स्थिति सुधरने से इस तेजी को बल मिला. जहां एसयूवी और ईवी ने सबसे ज्यादा ग्रोथ की, वहीं सुरक्षित वाहनों और स्मार्ट प्रौद्योगिकी सुविधाओं के लिए ग्राहकों की बढ़ती प्राथमिकता समान रूप से स्पष्ट थी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news