Tata Motors ने जून में बेच डालीं इतनी कारें, Nexon और Punch ने बिखेरा जलवा
Advertisement
trendingNow11762278

Tata Motors ने जून में बेच डालीं इतनी कारें, Nexon और Punch ने बिखेरा जलवा

Car Sales June 2023: जून महीने में मारुति सुजुकी नंबर कार कंपनी रही है. इसके बाद हुंडई और फिर टाटा मोटर्स ने अपनी जगह बनाई है. टाटा मोटर्स की बिक्री में 1 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. 

Tata Motors ने जून में बेच डालीं इतनी कारें, Nexon और Punch ने बिखेरा जलवा

Tata Motors Car Sales: जून महीने में मारुति सुजुकी नंबर कार कंपनी रही है. इसके बाद हुंडई और फिर टाटा मोटर्स ने अपनी जगह बनाई है. टाटा मोटर्स की बिक्री में 1 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी की टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच जैसी सस्ती एसयूवी की डिमांड बाजार में बनी हुई है. टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री जून में सालाना आधार पर एक प्रतिशत वृद्धि के साथ 80,383 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने जून, 2022 में 79,606 वाहनों की बिक्री की थी. 

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि घरेलू यात्री वाहन बिक्री पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ (इलेक्ट्रॉनिक वाहन समेत) 47,235 यूनिट्स रही, जो जून, 2022 में 45,197 यूनिट्स थी. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यात्री वाहन उद्योग में मांग तेजी से बढ़ी है. यह मांग मुख्य रूप से नए वाहनों, खासकर एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहन खंड में रही. उन्होंने कहा, “टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 1,40,450 वाहनों की बिक्री की.” 

Maruti और Hyundai की सेल
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की पिछले महीने यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 1,33,027 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,22,685 यूनिट्स थी. जबकि हुंडई ने कहा, “घरेलू बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत वृद्धि के साथ 50,001 यूनिट्स हुई थी, जो मई, 2022 में 49,001 यूनिट्स थी.”

Kia india और Honda Cars
किआ इंडिया की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत गिरकर 19,391 यूनिट्स रह गई है. किआ ने जून, 2022 में 24,024 यूनिट्स थोक बिक्री की थी. इसी तरह होंडा कार्स इंडिया की घरेलू थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत गिरकर 5,080 यूनिट्स रह गई है.

Trending news