CNG कारों की तगड़ी जंग! Altroz खरीदें या Baleno, यहां दूर हो जाएगा कन्फ्यूजन
Advertisement
trendingNow11708186

CNG कारों की तगड़ी जंग! Altroz खरीदें या Baleno, यहां दूर हो जाएगा कन्फ्यूजन

Best CNG Car in india: बहुत से लोग Altroz और Baleno CNG के बीच कन्फ्यूज हो सकते हैं. यहां हम टाटा अल्ट्रोज सीएनजी और मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की तुलना करने वाले हैं. 

CNG कारों की तगड़ी जंग! Altroz खरीदें या Baleno, यहां दूर हो जाएगा कन्फ्यूजन

Altroz vs Baleno CNG: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी Altroz CNG हैचबैक लॉन्च की है इसकी कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस कार में कंपनी की ट्विन-सिलेंडर CNG टैंक तकनीक दी गई है. इसमें बड़े सीएनजी टैंक की जगह दो 30-30 लीटर के टैंक दिए गए हैं. इसका फायदा बूट स्पेस में मिलता है. इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno CNG के साथ रहेगा. ऐसे में बहुत से लोग दोनों कारों के बीच कन्फ्यूज हो सकते हैं. यहां हम टाटा अल्ट्रोज सीएनजी और मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की तुलना करने वाले हैं. 

Altroz Vs Baleno CNG: Boot Space
दोनों सीएनजी हैचबैक के बीच सबसे बड़ा अंतर बूट स्पेस का है. टाटा के ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टैंक सेटअप के चलते अल्ट्रोज़ सीएनजी में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.  जबकि बलेनो सीएनजी में 60 लीटर का एक बड़ा टैंक मिलता है. ऐसे में बलेनो सीएनजी का बूट स्पेस अल्ट्रोज से कम ही है.

fallback

Altroz Vs Baleno CNG: Powertrain
अल्ट्रोज़ सीएनजी में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन मिलता है. जबकि बलेनो सीएनजी में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. दोनों 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध हैं.  Tata की हैचबैक Baleno की तुलना में 4PS कम डिलीवर करती है. 

Altroz Vs Baleno CNG: Features
Tata Altroz CNG ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है. इसमें एयर प्यूरिफायर, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऑटो डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप, कनेक्टेड कार फीचर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, आठ स्पीकर, Apple CarPlay और Android Auto मिलता है. इसमें सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप, TPMS और इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच दिया गया है. 

fallback

इसी तरह टॉप-स्पेक बलेनो सीएनजी में एलईडी हेडलाइट्स, ऑटो हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ओटीए अपडेट, 6 स्पीकर, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, छह एयरबैग, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियरव्यू कैमरा, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी मिलती है. बलेनो सीएनजी की तुलना में अल्ट्रोज़ सीएनजी में सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर मिलता है.  

Altroz Vs Baleno CNG: Prices
नई Altroz CNG छह वेरिएंट्स : XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) में उपलब्ध है. इसकी कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होकर 10.50 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. इसी तरह Baleno CNG दो वेरिएंट्स में आती है, Delta और Zeta. इसकी कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Trending news