New Car: सस्ती हो गई ये पॉपुलर कार! कंपनी ने लॉन्च किया नया मॉडल
Advertisement
trendingNow11897228

New Car: सस्ती हो गई ये पॉपुलर कार! कंपनी ने लॉन्च किया नया मॉडल

Skoda Slavia: अपडेटेड स्लाविया रेंज पर लिमिटेड पीरियड के लिए फेस्टिव ऑफर दिया गया है, जिससे बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है.

Skoda Slavia

Skoda Slavia Price: स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश कर दिया गया है. हालांकि, स्पेसिफिक प्राइस डिटेल का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. इस लॉन्च के साथ ऑटोमेकर ने सेडान के टॉप-एंड वेरिएंट्स में नए फीचर्स पेश किए हैं. इसके अलावा, अपडेटेड स्लाविया रेंज पर लिमिटेड पीरियड के लिए फेस्टिव ऑफर दिया गया है, जिससे बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है, यह कीमत इसके सामान्य प्राइस से 50,000 रुपये कम है. 

मैट एडिशन और इंजन

नए स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन को उसके स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग करने वाले डिज़ाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें मैट-फ़िनिश कार्बन स्टील कलर स्कीम और विंग मिरर्स तथा डोर हैंडल्स पर ग्लोस ब्लैक एक्सेंट्स हैं. वहीं, बम्पर गार्निश, फ्रंट ग्रिल और विंडो लाइनिंग पर क्रोम फिनिश बरकरार है. मैट एडिशन को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जो 1.0L TSI और 1.5L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन हैं.

माइलेज

-- 1.0 लीटर एमटी: 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर 
-- 1.0 लीटर एटी: 18.07 किलोमीटर प्रति लीटर
-- 1.5-लीटर एमटी: 18.72 किलोमीटर प्रति लीटर
-- 1.5-लीटर डीसीटी: 18.41 किलोमीटर प्रति लीटर

फीचर्स 

अब स्लाविया के हायर स्टाइल ट्रिम ड्राइवर और को-ड्राइवर, दोनों के लिए इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट , इल्यूमिनेटेड फुटवेल एरिया और बूट में सबवूफर के साथ आता है. कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जिंग, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स हैं.

Trending news