सिर्फ 8 लाख रुपये में मिल रही Hyundai Creta, भूल जाएंगे Nexon-Brezza, बस कुछ समय का मौका
Advertisement
trendingNow11684024

सिर्फ 8 लाख रुपये में मिल रही Hyundai Creta, भूल जाएंगे Nexon-Brezza, बस कुछ समय का मौका

Second Hand Hyundai Creta: बाजार में कई ऐसी हुंडई क्रेटा हैं, जो थोड़ी-बहुत चली हुई है लेकिन आपको कई लाख रुपये सस्ते में मिल जाएंगी. हम आपके लिए ऐसी ही कुछ क्रेटा की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से कम है. इन्हें हमने कार्स24 की वेबसाइट पर देखा है. 

सिर्फ 8 लाख रुपये में मिल रही Hyundai Creta, भूल जाएंगे Nexon-Brezza, बस कुछ समय का मौका

Used Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी है और महीने इस कार की करीब 15000 यूनिट्स बिक जाती हैं. क्रेटा की शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये है और 19.20 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे बहुत से ग्राहक होंगे जो कि हम देखकर हुंडई क्रेटा को खरीदना तो चाहते हैं लेकिन उनका बजट 10 लाख रुपये से भी कम है. ऐसे ग्राहकों के लिए सेकंड हैंड हुंडई क्रेटा का ऑप्शन भी जबरदस्त रहेगा. बाजार में कई ऐसी हुंडई क्रेटा हैं, जो थोड़ी-बहुत चली हुई है लेकिन आपको कई लाख रुपये सस्ते में मिल जाएंगी. हम आपके लिए ऐसी ही कुछ क्रेटा की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से कम है. इन्हें हमने कार्स24 की वेबसाइट पर देखा है. 

1. 2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI 
इस कार के लिए 7.52 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह अब तक 56,461 km चल चुकी है. डीजल इंजन वाली इस हुंडई क्रेटा का कलर सफेद है. यह फर्स्ट ऑनर कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8C है. कार को Nov 2015 में रजिस्टर किया गया था. 

2. 2015 Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL
यह पेट्रोल इंजन वाली हुंडई क्रेटा है, जो अब तक 26,583 km चल चुकी है. इसके लिए 8.59 लाख रुपये की मांगे गए हैं. कार लाल रंग की है. यह फर्स्ट ऑनर कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-16 है. कार को Jan 2016 में रजिस्टर किया गया था. 

3. 2016 Hyundai Creta 1.6 SX PLUS AUTO PETROL
इस कार की खास बात है कि यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके लिए 8.23 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह अब तक 66,606 km चल चुकी है. पेट्रोल इंजन वाली इस हुंडई क्रेटा का कलर सफेद है. यह फर्स्ट ऑनर कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR-51 है. कार को Nov 2016 में रजिस्टर किया गया था. 

6-7 Seater छोड़िए! ये हैं भारत की 8 सीटर कार, पहली वाली सिर्फ 13 लाख की
Mahindra Scorpio खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी? यहां समझें पूरा गणित

Trending news