Royal Enfield Upcoming Bikes: हंटर 350, मेटियोर 350, हिमालयन 400, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मेटियोर 650 जैसे मॉडल्स के साथ रॉयल एनफील्ड मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में लीड कर रही है.
Trending Photos
Upcoming Royal Enfield Bikes: पिछले कुछ सालों में रॉयल एनफील्ड ने कमाल का प्रदर्शन किया है. हंटर 350, मेटियोर 350, हिमालयन 400, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मेटियोर 650 जैसे मॉडल्स के साथ रॉयल एनफील्ड मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में लीड कर रही है. वर्तमान में रॉयल एनफील्ड के पास भारत में मिडिलवेट बाइक बाजार का 90 प्रतिशत और विदेशों में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. बिक्री को और मजबूत करने के लिए कंपनी इस वित्तीय वर्ष में चार नए प्रोडक्ट पेश करेगी, जिनमें हिमालयन 450 रोडस्टर और शॉटगन 650 सहित दो अन्य मॉडल शामिल होंगे.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के टेस्ट म्यूल्स को कई बार देखा जा चुका है. हर बार बाइक के बारे में कुछ दिलचस्प पता चलता है. बाइक में ऑल न्यू 450cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा लेकिन यहां महत्वपूर्ण है कि यह लिक्विड-कूलिंग इंजन होगा, जो Royal Enfield पहली बार किसी बाइक में ऑफर करेगी. यह इंजन 40बीएचपी जनरेट कर सकता है. नई हिमालयन 450 कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें दो एलईडी फ्लैशर्स के साथ थ्री-इन-वन टेललैंप सेटअप शामिल होगा. फ्लैशर यूनिट टर्न सिग्नल, इंडिकेटर्स और ब्रेक लाइट के रूप में काम करेगी.
इसके अलावा, नई हिमालयन 450 में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और यूएसडी फोर्क्स, राइड मोड्स और राइड-बाय-वायर भी मिल सकता है. हिमालयन 450 के अलावा, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 भी टेस्टिंग फेज में है. इसका प्रोडक्शन अवतार इस साल के अंत तक देखने को मिल सकता है. बता दें कि शॉटगन 650 में आरई एसजी650 कॉन्सेप्ट जैसे डिजाइन एलिमेंट्स हो सकते हैं. यह सुपर मेटियोर 650 के साथ अपने प्लेटफॉर्म को साझा करेगी. इसमें 649cc एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन हो सकता है, जो सुपर मेटियोर 650 से लिया गया होगा.
यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें