Super Meteor 650: धूम मचाने आ रही Royal Enfield की 650cc बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे फैन
Advertisement
trendingNow11419897

Super Meteor 650: धूम मचाने आ रही Royal Enfield की 650cc बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे फैन

Royal Enfield 650cc Bike Launch: कंपनी जल्द ही Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक लाने जा रही है. हाल ही में इस बाइक की ताजा तस्वीर और लॉन्च डेट सामने आई है.

Super Meteor 650: धूम मचाने आ रही Royal Enfield की 650cc बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे फैन

Royal Enfield Super Meteor 650: 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) सबसे बड़ा नाम है. कंपनी की क्लासिक 350 सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स है. अब रॉयल एनफील्ड 650सीसी सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है. कंपनी जल्द ही Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक लाने जा रही है. हाल ही में इस बाइक की ताजा तस्वीर और लॉन्च डेट सामने आई है. अफवाहें हैं कि रॉयल एनफील्ड 18 से 20 नवंबर तक होने वाले राइडरमेनिया में सुपर मीटियर 650 पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए डीलरशिप ट्रेनिंग शुरू कर दी है और इसे दिसंबर या जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है. 

डिजाइन की बात करें तो Meteor 350 से काफी इंस्पायर्ड नजर आती है. इसके डिजाइन और लुक्स में कई रेट्रो एलिमेंट दिए गए हैं. बाइक में राउंड हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स, बड़ी विंडशील्ड, क्रोम क्रैश गार्ड्स, रोड-बायस्ड टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड फुटपेग्स, मोटा रियर फेंडर, लो स्लंग और ट्विन पाइप एग्जॉस्ट मिलेगा.

इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील होगी. इस बाइक को रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेंटल जीटी 650 से ऊपर रखा जाएगा और इसकी कीमत भी ज्यादा होगी.

नई रॉयल एनफील्ड 650 मोटरसाइकिल में 648cc, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. यही इंजन कंपनी की रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी मिलता है. यह इंजन 47PS पावर और 52Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है. बाइक में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है. 

(Photo Source: Autocar)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news