Advertisement
trendingPhotos1432272
photoDetails1hindi

Royal Enfield Super Meteor 650 से उठा पर्दा, 5 तस्वीरों में देखिए डिजाइन, ये मिलेंगे फीचर्स

Royal Enfield New Bike: रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को पेश कर दिया गया है. 2022 EICMA में बाइक को अनवील किया गया. इसे बाजार में इसी साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल, इसके डिजाइन, इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने आ गए हैं. चलिए, इसकी कुछ तस्वीरें देखते हैं और इसके बारे में जानते हैं.

1/5

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 तीन वेरिएंट्स- एस्ट्रल, सेलेस्टियल और इंटरसेलर में आएगी. इसमें Interceptor 650 और Continental GT 650 वाला 648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा. 

2/5

यह फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 47PS पावर और 52Nm टार्क जनरेट कर सकेगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, जो स्लिपर क्लच और असिस्ट के साथ आएगा. 

3/5

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे. इसमें ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे.

4/5

इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा. इसे 19-इंच का फ्रंट और 16-इंच का रियर व्हील दिया या है. बाइक में नया राउंड एलईडी हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल विंग्ड लोगो और वाइड हैंडलबार होगी. 

5/5

इसे टॉप वेरिएंट में सिल्वर फिनिश अलॉय कंपोनेंट मिलेंगे और निचले वेरिएंट में ब्लैक्ड-आउट ट्रीटमेंट के साथ अलॉय मिलेंगे. बाइक में स्कूप्ड सीट है, जो बेहतर कम्फर्ट और लम्बर सपोर्ट देगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़