Harley Davidson Most Affordable Bike: चीनी ऑटोमेकर कियानजियांग के साथ साझेदारी में हार्ले-डेविडसन सस्ती मोटरसाइकिलों की रेंज पर काम कर रही है. इसकी सस्ती रेंज वाली बाइक- हार्ले डेविडसन X350 अमेरिकी डीलरशिप पर पहुंचने लगी है. हालांकि, इसका ऑफिशियल डेब्यू 10 मार्च 2023 को होना है. अमेरिका स्थित बर्ट की हार्ले-डेविडसन डीलरशिप द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो साझा की गई है, जिसमें हार्ले डेविडसन X350 नजर आ रही है.
यह Harley Davidson X350 का फाइनल प्रोडक्शन वर्जन है. बाइक काफी हद तक पिछली लीक हुई तस्वीरों के जैसी ही लग रही है. स्टाइल के मामले में नई मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट, आयताकार फ्यूल टैंक, स्कूप्ड सिंगल-पीस सीट और क्रैश गार्ड है.
लो स्टांस नेकेड Harley मोटरसाइकिल आरामदायक राइडिंग पोजीशन ऑफर करेगी. इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट, सेंट्रली माउंटेड फुट पेग्स और सर्कुलर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पॉड भी है.
इसमें 353cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 36bhp पावर जनरेट कर सकता है. वीडियो में X350 के डीप एग्जॉस्ट नोट को भी सुना जा सकता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
मोटरसाइकिल में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट मिलती है. ब्रेकिंग के लिए Harley Davidson X350 में डुअल पेटल फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सिंगल रियर डिस्क है.
हार्ले डेविडसन चीन के अलावा भारत सहित अन्य विकासशील देशों में भी नई सस्ती मोटरसाइकिल रेंज लॉन्च करने की योजना बना रही है. हमारे बाजार में हार्ले डेविडसन का हीरो मोटोकॉर्प के साथ ज्वाइंट वेंचर है. इसकी नई सस्ती मोटरसाइकिलें रॉयल एनफील्ड और आगामी बजाज-ट्रायम्फ जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़