Ola Cheapest Electric Scooter: यह स्कूटर फुल चार्ज में 125 किलोमीटर तक जाने की क्षमता रखता है. इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर 4 विभिन्न कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.
Trending Photos
Ola S1 Air: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री बढ़ती देख कई घरेलू इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां इस अवसर का लाभ उठा रही हैं. ओला इलेक्ट्रिक इस समय पहले पायदान पर मौजूद है. OLA Electric 28 जुलाई को अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर "OLA S1 Air" को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का यह किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 125KM चलने वाला है. OLA S1 Air की पहली बार घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गई थी. लेकिन अब इसकी खरीदारी विंडो (Purchase Window) खुलने जा रही है.
कीमत और बुकिंग
इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपए है. हालांकि, इस कीमत पर सिर्फ कुछ ही ग्राहकों को इस स्कूटर का लाभ मिलेगा. जो लोग 28 से 30 जुलाई के बीच OLA S1 Air को खरीदेंगे, उन्हें ये स्कूटर इस कीमत पर मिलेगा. इसके बाद, 31 जुलाई से जो भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेगा, उन्हें इसके लिए 1.19 लाख रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी. OLA S1 Air को बुक करने के लिए, आप ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर जाकर आसानी से रिजर्व कर सकते हैं. आपको इसके लिए 999 रुपए की टोकन मनी देनी होगी और वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं.
S1 Air starts day after! Love this new Neon color!!
Super excited about this pic.twitter.com/IWH1DdvFdv
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 26, 2023
फुल चार्ज में रेंज
OLA S1 Air की टॉप रेंज कंपनी के मुताबिक 125 किलोमीटर तक है. यानी यह स्कूटर फुल चार्ज में 125 किलोमीटर तक जाने की क्षमता रखता है. इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर 4 विभिन्न कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें से एक Neon Green कलर का वीडियो हाल ही में जारी किया गया है. इस स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस भी होगा.
OLA S1 Air के फीचर्स में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर शामिल है, जिसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 800*480 है. स्कूटर के हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स LED लाइट्स के साथ आते हैं. यह स्कूटर ईको, नॉर्मल, और स्पोर्ट्स ड्राइव मोड्स के साथ आता है. स्कूटर 4.5 किलोवॉट की पीक पावर उत्पन्न करता है और 3 किलोवॉट प्रति घंटे की बैटरी कैपेसिटी है. S1 Air का मुकाबला TVS iQube और आने वाले Ather 450S से होगा.