SUV: आगे कोई आया तो खुद ब्रेक लगाएगी नई Tata Harrier! टेस्टिंग के दौरान दिखा फेसलिफ्ट वर्जन
Advertisement
trendingNow11373876

SUV: आगे कोई आया तो खुद ब्रेक लगाएगी नई Tata Harrier! टेस्टिंग के दौरान दिखा फेसलिफ्ट वर्जन

Tata Harrier Facelift: डी-सेगमेंट एसयूवी स्पेस में महिंद्रा एक्सयूवी700 ADAS फीचर्स की पेशकश करने वाला पहला मॉडल था. संभव है कि टाटा मोटर्स भी हैरियर और सफारी को एडीएएस के साथ पेश कर सकती है.

SUV: आगे कोई आया तो खुद ब्रेक लगाएगी नई Tata Harrier! टेस्टिंग के दौरान दिखा फेसलिफ्ट वर्जन

2023 Tata Harrier Facelift Spied: टाटा की ओर से आने वाले कुछ समय में उसकी सफारी और हैरियर एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जाना है. अब कुछ स्पाई शॉट्स सामने आए हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि यह नई टाटा हैरियर (2023 Tata Harrier Facelift) की तस्वीरें हैं. हालांकि, तस्वीरें सफारी (2023 Tata Safari Facelift) की भी हो सकती हैं. दरअसल, देखे गए टेस्टिंग म्यूल को कवर किया हुआ था, जिससे साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वह नई सफाई है या नई हैरियर है. ज्यादा संभावना है कि यह नई हैरियर हो सकती है.

डी-सेगमेंट एसयूवी स्पेस में महिंद्रा एक्सयूवी700 ADAS फीचर्स की पेशकश करने वाला पहला मॉडल था. संभव है कि टाटा मोटर्स भी हैरियर और सफारी को एडीएएस के साथ पेश कर सकती है. नए स्पाई शॉट्स में एसयूवी में निचले ग्रिल पर एक रडार मॉड्यूल दिखा है, जिससे लगता है कि टाटा मोटर्स की ओर से इसमें ADAS फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, रियर ट्रैफिक मॉनिटर, रियर कोलिजन मॉनिटर और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग भी दी जा सकती है.

कॉस्मेटिक अपडेट के मामले में ग्रिल, हेडलैंप, डीआरएल, अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप फ्रेश लुक और फील दे सकते हैं. अंदर की तरफ, हैरियर फेसलिफ्ट में अपडेटेड स्टीरियो सिस्टम के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. सुरक्षा के लिहाज से, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा भी दिया जा सकता है. iRA कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म के साथ नए कनेक्टिविटी फीचर पेश किए जा सकते हैं. यह भी संभव है कि iRA, जो वर्तमान में केवल टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, उसे मिड-स्पेक वेरिएंट में भी दे दिया जाए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news