Hyundai Verna Missing Features: हुंडई मोटर इंडिया ने इसी साल छठी पीढ़ी की वरना सेडान लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बाजार में इसका मुकाबला Honda City, Skoda Slavia, Volkswagen Virtus और Maruti Ciaz जैसी सेडान कारों से है.
Trending Photos
Hyundai Verna Top-5 Missing Features: हुंडई मोटर इंडिया ने इसी साल छठी पीढ़ी की वरना सेडान लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बाजार में इसका मुकाबला Honda City, Skoda Slavia, Volkswagen Virtus और Maruti Ciaz जैसी सेडान कारों से है. वैसे से यह काफी फीचर लोडेड है लेकिन फिर भी कई फीचर्स इसमें ऑफर नहीं किए गए हैं, जो दिए जा सकते थे. चलिए, ऐसे फीचर्स के बारे में बताते हैं.
1. डीजल या हाइब्रिड पावरट्रेन
पिछली जनरेशन की Verna अपने सेगमेंट में डीजल इंजन वाली इकलौती कार थी लेकिन न्यू-जेन वरना में डीजल पावरट्रेन नहीं दिया गया है. इसमें हाइब्रिड यूनिट भी नहीं दी गई है.
2. वायरलेस कनेक्टिविटी
हुंडई वरना के निचले वेरिएंट्स में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है, जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है लेकिन इसके हाई वेरिएंट्स में मिलने वाले 10.25-इंच डिस्प्ले वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट नहीं मिलता है.
3. फॉगलाइट और रेन-सेंसिंग वाइपर
इसमें फॉगलैंप्स नहीं मिलते हैं. न्यू-जनरेशन वरना में ऑटोमैटिक रेन-सेंसिंग वाइपर्स भी नहीं हैं. हालांकि, नई वरना में स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप है. इसमें डे-टाइम रनिंग एलईडी दी गई है, जो बोनट पर एक तरफ से दूसरी तरफ तक फैली हुई है.
4. 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
नई वरना में पावर्ड ड्राइवर सीट तो है लेकिन 8-वे एडजस्टेबिलिटी नहीं दी गई है. यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से केवल 4-वे एडजस्टेबल है. इसमें पावर्ड हाइट एडजस्टेबिलिटी नहीं दी गई है, इसके लिए मैनुअल एडजस्टमेंट करना होता है.
5. 360 डिग्री कैमरा
नई Hyundai Verna में लेवल-2 ADAS आता है. लेकिन, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा नहीं दिया गया है. हालांकि, ADAS के होने की वजह से शायद उसकी ज्यादा खास जरूरत भी ना रही हो.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स