Hyundai ने इस साल की शुरुआत में नई Creta फेसलिफ्ट और Stargazer MPV को इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया था. दोनों मॉडलों का हाल ही में न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम फॉर साउथईस्ट एशियन कंट्रीज (ASEAN NCAP) ने क्रैश टेस्ट किया.
Trending Photos
Hyundai Creta: हुंडई ने इस साल की शुरुआत में नई Creta फेसलिफ्ट और Stargazer MPV को इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया था. दोनों मॉडलों का हाल ही में न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम फॉर साउथईस्ट एशियन कंट्रीज (ASEAN NCAP) ने क्रैश टेस्ट किया. नई Hyundai Creta को ASEAN NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. वहीं, Stargazer को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. नई Hyundai Creta ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 34.72 पॉइंट्स, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 15.56 पॉइंट्स, सेफ्टी असिस्ट के लिए 14.08 पॉइंट्स हासिल किए हैं. हालांकि, आपको बता दें कि भारतीय बाजार में बिकने वाले मॉडल को ग्लोबल NCAP ने 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दे रखी है.
ASEAN NCAP टेस्ट में इस्तेमाल की गई क्रेटा में 2 एयरबैग लगे थे. हालांकि, SUV के टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग मिलते हैं. SUV में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और चाइल्ड सीट्स के लिए ISOFIX इंस्टॉलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, नई क्रेटा में ADAS तकनीक भी मिलती है, जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो हाई बीम और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स हैं.
भारत में भी आएगी नई क्रेटा
अगले साल हुंडई अपनी क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसमें कई वो फीचर्स हो सकते हैं, जो इसी साल इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च की गई क्रेटा फेसलिफ्ट में देखने को मिले हैं. इसमें मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देना जारी रखा जा सकता है. हालांक, डिजाइन सहित कई फीचर्स अपडेट होंगे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं