Popular Sedan Car: नए अवतार में आ रही ये पॉपुलर सेडान कार, मार्च में होगी लॉन्च!
Advertisement
trendingNow11541160

Popular Sedan Car: नए अवतार में आ रही ये पॉपुलर सेडान कार, मार्च में होगी लॉन्च!

Honda City: होंडा कार्स इंडिया अपनी लोकप्रिय सिटी सेडान को मिड-लाइफ अपडेट देने वाली है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट की बिक्री मार्च तक शुरू हो जाएगी.

Popular Sedan Car: नए अवतार में आ रही ये पॉपुलर सेडान कार, मार्च में होगी लॉन्च!

2023 Honda City Facelift: होंडा कार्स इंडिया अपनी लोकप्रिय सिटी सेडान को मिड-लाइफ अपडेट देने वाली है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट की बिक्री मार्च तक शुरू हो जाएगी. मौजूदा पावरट्रेन को बरकरार रखते हुए नए मॉडल के अंदर और बाहर मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कंपनी इसके अपडेटेड लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट जोड़ सकती है. कुछ मौजूदा वेरिएंट्स को हटाया भी जा सकता है. 

नई होंडी सिटी को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है, जिससे पता चलता है कि इसमें नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स और ट्वीक्ड टेललैंप्स मिलने वाले हैं. इसके फ्रंट फेसिया पर रिवाइज्ड डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसमें थोड़ा बदला हुआ बम्पर, बड़े एयर डैम और अपडेटेड फॉग लैंप असेंबली भी मिलेगी. इसके इंटीरियर लेआउट में कोई बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, सेडान में वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीटें हो सकती हैं.

नई 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट दो पावरट्रेन ऑप्शन- 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल हाइब्रिड के साथ आएगी. NA पेट्रोल इंजन 121bhp मैक्स पावर और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 126bhp मैक्स पावर देगा. माइलेज में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी, इसका माइलेज 18.4 किमी/लीटर (NA इंजन) और 26.5 किमी/लीटर (हाइब्रिड) होगा. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और ई-सीवीटी (केवल पेट्रोल हाइब्रिड वर्जन में) शामिल होंगे.

वर्तमान में होंडा सिटी सेडान की कीमत 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. हाइब्रिड ZX eHEV वेरिएंट की कीमत 19.89 लाख रुपये है. मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड के साथ फेसलिफ्टेड वर्जन की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है. सिटी फेसलिफ्ट के बाद जापानी ऑटोमेकर एक नई मध्यम आकार की एसयूवी भी लॉन्च करेगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news