बिना Petrol-Diesel के 500 से 600km दौड़ेगी Mercedes की ये धाकड़ सेडान, अभी नोट कर लें लॉन्च डेट
Advertisement
trendingNow11269339

बिना Petrol-Diesel के 500 से 600km दौड़ेगी Mercedes की ये धाकड़ सेडान, अभी नोट कर लें लॉन्च डेट

Mercedes AMG EQS 53: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ऑल-इलेक्ट्रिक मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 को 24 अगस्त, 2022 को देश में लॉन्च किया जाएगा. 

बिना Petrol-Diesel के 500 से 600km दौड़ेगी Mercedes की ये धाकड़ सेडान, अभी नोट कर लें लॉन्च डेट

Mercedes AMG EQS 53 Launch Date: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ऑल-इलेक्ट्रिक मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 को 24 अगस्त, 2022 को देश में लॉन्च किया जाएगा. नई मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ ने दिसंबर 2021 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और अब भारत में आने के लिए तैयार है. यह हाई परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक सेडान जर्मन कार निर्माता के भारतीय पोर्टफोलियो में प्रमुख मॉडल होगी. अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ में दो इलेक्ट्रिक मोटर हो सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक सेडान का बेस वर्जन 649 बीएचपी अधिकतम पावर और 950 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है जबकि वैकल्पिक एएमजी डायनेमिक प्लस वर्जन में यह सेडान बूस्ट फंक्शन के साथ रेस स्टार्ट मोड में 750 बीएचपी अधिकतम पावर और 1020 एनएम तक का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. 

  1. 24 अगस्त को लॉन्च होगी मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53
  2. बेस वर्जन की टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटा होगी
  3. Mercedes-AMG EQS में 107.8 kWh बैटरी पैक होगा

बेस वर्जन में एएमजी ईक्यूएस 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटे की होगी. जबकि, इसका डायनेमिक प्लस वर्जन 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे होगा. Mercedes-AMG EQS में हाई-वोल्टेज 107.8 kWh बैटरी पैक हो सकता है. यह 529-586 किमी प्रति चार्ज (WLTP साइकिल) की रेंज ऑफर कर सकती है.

ऑल न्यू Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ भारत में 24 अगस्त, 2022 को लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा, जर्मन लग्जरी कार निर्माता द्वारा इस त्योहारी सीजन के दौरान भारत में स्टैंडर्ड Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक सेडान भी पेश की जाएगी. Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ को CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में आयात किया जाएगा जबकि Mercedes-Benz EQS 580 को भारत में ही असेंबल किया जाएगा. बता दें कि AMG EQS 53 का मुकाबला Audi RS e-tron GT और Porsche Taycan Turbo S जैसी कारों से होगा.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news