Maruti की इस सस्ती कार की हालत खराब, अब नहीं मिल रहे ग्राहक! कभी सबसे ज्यादा बिकती थी
Advertisement
trendingNow11520746

Maruti की इस सस्ती कार की हालत खराब, अब नहीं मिल रहे ग्राहक! कभी सबसे ज्यादा बिकती थी

Maruti Wagon R: बीता दिसंबर का महीना वैगनआर के लिए बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ. दिसंबर (2022) महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री इतनी गिर गई कि वह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में आखिरी नंबर पर पहुंच गई.

Maruti की इस सस्ती कार की हालत खराब, अब नहीं मिल रहे ग्राहक! पहले सबसे ज्यादा बिकती थी

Wagon R: अगर कोई व्यक्ति एंट्री-लेवल कार खरीदने का विचार बनाता है तो उसके मन में एक न एक बार मारुति सुजुकी वैगनआर खरीदने की बात जरूर आती है. इसके कई कारण हैं, जैसे- मारुति सुजुकी वैगनआर काफी स्पेशियस है, कम कीमत में उपलब्ध है, माइलेज अच्छा देती है और पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी ऑप्शन में भी आती है. फीचर्स भी ठीक-ठाक मिलते हैं. इन्हीं सब कारणों से मारुति सुजुकी वैगनआर कई बार टॉप सेलिंग कार रह चुकी है. लेकिन, बीता दिसंबर का महीना वैगनआर के लिए बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ. दिसंबर (2022) महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री इतनी गिर गई कि वह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में आखिरी नंबर पर पहुंच गई. यानी, 10वें पायदान पर पहुंच गई जबकि कई बार यह इस लिस्ट में टॉप पर रह चुकी है.

दिसंबर 2022 महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर की कुल 10,181 यूनिट बिकी हैं जबकि दिसंबर 2021 में वैगनआर की 19,728 यूनिट बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर वैगनआर की बिक्री 48.39 फीसदी घटी है. यह बहुत बड़ी गिरावट है. सिर्फ सालाना आधार पर ही नहीं, मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री महीना दर महीना आधार पर भी घटी है. नवंबर 2022 में वैगनआर की कुल 14,720 यूनिटी बिकी थीं जबकि दिसंबर में सिर्फ 10,181 यूनिट बिकीं. यानी, महीना दर महीना आधार पर इसकी बिक्री में 30.84 फीसदी की गिरावट है.

मारुति वैगनआर की कीमत और इंजन

मारुति वैगनआर की प्राइस रेंज 5.47 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह 5 सीटर कार है. इसमें दो पेट्रोल इंजन आते हैं. इसका 1-लीटर पेट्रोल इंजन 67पीएस और 89एनएम आउटपुट देता है जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90पीएस और 113एनएम आउटपुट देता है. इसके 1-लीटर इंजन में सीएनजी का ऑप्शन आता है. सीएनजी पर यह इंजन 57पीएस और 82.1एनएम आउटपुट देता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है. सीएनजी पर यह 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news