Toyota Innova Hycross जैसी बड़ी कार ला रही Maruti, दो महीने में होगी लॉन्च!
Advertisement
trendingNow11670849

Toyota Innova Hycross जैसी बड़ी कार ला रही Maruti, दो महीने में होगी लॉन्च!

Upcoming MPV: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) जल्द ही टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित नई एमपीवी लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई मारुति एमपीवी को अगले दो महीनों में (यानी जुलाई 2023 तक) बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. 

Toyota Innova Hycross जैसी बड़ी कार ला रही Maruti, दो महीने में होगी लॉन्च!

Maruti Upcoming MPV: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) जल्द ही टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित नई एमपीवी लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई मारुति एमपीवी को अगले दो महीनों में (यानी जुलाई 2023 तक) बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. यह इंडो-जापानी वाहन निर्माता की भारत में सबसे महंगी पेशकश होगी. यह मॉडल टोयोटा के मोनोकॉक टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और इसमें एफडब्ल्यूडी (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम होगा. 

यह एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक के साथ आने वाली पहली मारुति सुजुकी कार भी होगी. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह ही इसके मारुति सुजुकी वाले री-बैज वर्जन में नया 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, ओटोमन फ़ंक्शन के साथ पावर्ड सेकंड रो सीटें, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ सहित कई फीचर्स होंगे.

नई मारुति एमपीवी के पावरट्रेन सेटअप की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो हाइब्रिड तकनीक और बिना हाइब्रिड तकनीक ऑप्शन के साथ होगा. इसमें e-CVT और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 186PS पावर और 206Nm टार्क जनरेट करगा, साथ ही 21kmpl का माइलेज ऑफर करेगा. वहीं, बिना हाइब्रिड वाले वेरिएंट में पेट्रोल इंजन 174PS और 205Nm जनरेट करेगा.

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मारुति की नई एमपीवी में लगभग टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस वाले फीचर्स ही मिलेंगे, इसके साथ ही दोनों के स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसे ही होंगे. हालांकि, इनके डिजाइन में काफी अंतर होगा. मारुति अपनी ओर से डिजाइन में कई अलग एलिमेंट जोड़ेगी, जिससे की कार को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से अलग दिखाया जा सके. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news