Maruti ने कर दिया 'खेल'! बिक्री घटने के बाद भी करोड़ों का मुनाफा, देखती रह गईं बाकी कंपनियां
Advertisement
trendingNow11542194

Maruti ने कर दिया 'खेल'! बिक्री घटने के बाद भी करोड़ों का मुनाफा, देखती रह गईं बाकी कंपनियां

Maruti Suzuki Profit: मारुति ने शानदार ग्रोथ दर्ज करते हुए दोगुना प्रोफिट कमा लिया है. दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही (Oct-Dec) में नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹2,351 करोड़ पहुंच गया है. यह एक साल पहले की तिमाही में 1,011 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में दोगुनी से ज्यादा है. 

Maruti ने कर दिया 'खेल'! बिक्री घटने के बाद भी करोड़ों का मुनाफा, देखती रह गईं बाकी कंपनियां

Maruti suzuki q3 results: मारुति सुजुकी ने तीसरी तिमाही (Maruti Quarterly Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने शानदार ग्रोथ दर्ज करते हुए दोगुना प्रोफिट कमा लिया है. मारुति सुजुकी ने मंगलवार को बताया कि दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही (Oct-Dec) में नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹2,351 करोड़ पहुंच गया है. यह एक साल पहले की तिमाही में 1,011 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में दोगुनी से ज्यादा है. आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई थी. ऐसे में इतना शानदार प्रोफिट सच में चौंकाने वाला है. 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22,187.6 करोड़ रुपये रही थी.  देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने तिमाही के दौरान 4,65,911 वाहन बेचे. बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,625 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

दिसंबर में घट गई थी बिक्री
मारुति सुजुकी की कैलेंडर वर्ष 2022 में बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 15.76 लाख यूनिट रही. हालांकि कंपनी की घरेलू थोक बिक्री साल के अंतिम महीने दिसंबर में घट गई थी. दिसंबर 2022 में मारुति की बिक्री 9.91 प्रतिशत घटकर 1,13,535 यूनिट पर आ गयी, जो दिसंबर 2021 में 1,26,031 यूनिट रही थी.

तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 465,911 वाहन बेचे. घरेलू बाजार में बिक्री 403,929 यूनिट और निर्यात 61,982 यूनिट रहा. इस तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी ने लगभग 46,000 वाहनों के उत्पादन को प्रभावित किया. यह 430,668 इकाइयों की कुल बिक्री के खिलाफ था, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि में घरेलू और 64,995 इकाइयों में घरेलू और 64,995 इकाइयां शामिल थीं.

 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news