Maruti Jimny की ये 3 कमियां जानकर पकड़ लेंगे सिर! खरीदने से पहले जरूर देख लें
Advertisement
trendingNow11723667

Maruti Jimny की ये 3 कमियां जानकर पकड़ लेंगे सिर! खरीदने से पहले जरूर देख लें

Maruti Suzuki Jimny: ये मारुति की पहली कार है जो 4x4 सिस्टम के साथ लाई गई है और यह गाड़ी 2 वेरिएंट में बेची जाएगी, लेकिन इस कार में 3 ऐसी कमियां है जोकि किसी भी ग्राहक को निराश कर सकती है 

Maruti Jimny की ये 3 कमियां जानकर पकड़ लेंगे सिर! खरीदने से पहले जरूर देख लें

Maruti Jimny Pros and Cons: मारुति सुज़ुकी जिम्मी (Maruti Suzuki Jimny) भारतीय बाज़ार में दस्तक दे चुकी है और इसके दमदार फीचर्स की चर्चा चारों तरफ की जा रही है. ये मारुति की पहली कार है जो 4x4 सिस्टम के साथ लाई गई है और यह गाड़ी 2 वेरिएंट में बेची जाएगी, लेकिन इस कार में 3 ऐसी कमियां है जोकि किसी भी ग्राहक को निराश कर सकती है. लेकिन उन कमियों को जानने से पहले इस कार की कुछ खूबियां जान लेते हैं. 

1. Iconic Brand Name
मारुति जिम्नी एक इंटरनेशनल प्रोडक्ट है, जोकि अपनी ऑफ़ रोड क्षमताओं के लिए मशहूर हैं. ग्लोबल मार्केट में इसका तीन डोर वर्जन बेचा जा रहा है, जबकि फ़ाइव डोर वर्जन की शुरुआत भारतीय बाज़ार से की गई है.

2. Design & Compact Dimensions 
मारुति जिमी एक यूनिक डिज़ाइन वाली कार है. इसमें आपको बॉक्सी डिज़ाइन के साथ ऐसा डाइमेंशंस मिलता है कि हर कोई इसे नोटिस करता है. इसका कॉम्पैक्ट साइज़ आपको ऑफ़ रोडिंग के अलावा ट्रैफ़िक में चलाने के दौरान सुविधाजनक नज़र आता है. 

fallback

3. Engine & Specifications
मारुति ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 100bhp की पावर जनरेट करता है. इस कार का पावर-टू-वेट रेशियो काफ़ी शानदार है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं.

4. Peppy Performance 
हल्के चेसिस और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के चलते मारुति जिम्नी आपको शानदार परफॉर्मेंस देती है. इसमें दिया गया इंजन पहले पुरानी जनरेशन वाली मारुति ब्रेज़ा में मिलता था. यानी यह भारतीय बाज़ार में पहले से जांचा परखा जा चुका है. 

5. Safety
मारुति सुज़ुकी जिम्नी में पैसेंजर्स की सेफ्टी का भी ख़ास ख्याल रखा गया है. इसमें हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, और 6 एयरबैग्स जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं.

fallback

मारुति सुजुकी जिम्नी की तीन बड़ी कमियां

1. डीज़ल इंजन का विकल्प नहीं
मारुति सुज़ुकी जिम्नी का सीधा मुक़ाबला महिंद्रा थार के साथ बताया जा रहा है. लेकिन एक तरफ़ महिंद्रा थार में दो तरह के डीज़ल इंजन और एक पेट्रोल इंजन दिया गया है. जबकि मारुति जिम्नी सिर्फ़ एक पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है. यानी इसमें डीज़ल इंजन का कोई विकल्प नहीं मिलता.

2. इंटीरियर स्पेस की कमी
मारुति ने भारत में जिम्नी को 5 डोर वर्जन में पेश तो किया है, लेकिन फिर भी इसमें स्पेस की कमी नज़र आती है. इसमें चार बड़े लोग आराम से बैठ सकते हैं. एसयूवी के दरवाज़ों में बोतल होल्डर भी नहीं मिलता है. यानी यूटिलिटी स्पेस की भी थोड़ी कमी नज़र आती है.

3. इन फीचर्स की कमी
मारुति जिम्नी में कई पॉपुलर और जरूरी फीचर्स की कमी है. इसमें सनरूफ, डीआरएल, रियर एसी वेंट, ऑटो वाइपर, टीपीएमएस, ड्राइवर सीट हाइट और लंबर एडजस्टमेंट, स्टीयरिंग रीच एडजस्टमेंट और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स नहीं मिलते. 

Trending news