Upcoming Cars in India: अब कंपनियों ने प्रीमियम कारों और एसयूवी में भी CNG देना शुरू कर दिया है. मार्केट में जल्द ही दो नई सीएनजी कार लॉन्च होने जा रही हैं. मारुति और टाटा मोटर्स बाजार में अपने नए मॉडल लाने वाली हैं. खास बात है कि दोनों कारों का इंतजार ग्राहक बेसब्री से कर रहे हैं.
Trending Photos
CNG Cars to Launch: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सीएनजी कारों की मांग बढ़ रही है. पहले सीएनजी किट सिर्फ एंट्री-लेवल कारों के साथ ही उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनियों ने इस टेक्नोलॉजी को ज्यादा प्रीमियम कारों और एसयूवी के साथ भी पेश करना शुरू कर दिया है. मार्केट में जल्द ही दो नई सीएनजी कार लॉन्च होने जा रही हैं. मारुति और टाटा मोटर्स बाजार में अपने नए मॉडल लाने वाली हैं. खास बात है कि दोनों कारों का इंतजार ग्राहक बेसब्री से कर रहे हैं.
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी के लिए हाल ही में बुकिंग शुरू हुई है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाने की उम्मीद है. इसकी पहली बार जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल और ट्विन-सिलेंडर तकनीक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. खास बात है कि इसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके तहत एक बड़े सिलेंडर की जगह दो छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है. अल्ट्रोज़ सीएनजी की कीमत पेट्रोल वेरिएंट की कीमत से लगभग 1 लाख रुपये अधिक होने की संभावना है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया है. यह मारुति सुजुकी की एक क्रॉसओवर एसयूवी है, जिसका सीएनजी वर्जन भी जल्द आने की उम्मीद है. फैक्ट्री-फिट CNG किट केवल 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी, और पेट्रोल वर्जन की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक महंगी होगी. Maruti Suzuki Fronx को कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप की नेक्सा के माध्यम से बेचा जाएगा.
टाटा पंच सीएनजी
टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज के बाद Punch माइक्रो एसयूवी को भी सीएनजी अवतार में ला सकती है. इसमें भी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|