First Maruti Suzuki Car: मारुति की पहले गाड़ी मारुति 800 (Maruti-800) थी. इसे ठीक 39 साल पहले 1983 में लॉन्च किया गया था. अब यह कार भले ही सड़कों पर नजर नहीं आती है लेकिन एक समय था, जब इसने भारतीय कार बाजार धूम मचा रखी थी.
Trending Photos
First Maruti Suzuki 800: मारुति की पहले गाड़ी मारुति 800 (Maruti-800) थी. इसे ठीक 39 साल पहले 1983 में लॉन्च किया गया था. अब यह कार भले ही सड़कों पर नजर नहीं आती है लेकिन एक समय था, जब इसने भारतीय कार बाजार धूम मचा रखी थी. जब यह कार लॉन्च की गई थी, तब बहुत बड़ी आबादी के लिए कार में सफर करना सिर्फ सपना हुआ करता था, जिसका यह नहीं पता था कि कभी पूरा भी होगा या नहीं. लेकिन, मारुति 800 ने लोगों के इस सपने को पूरा करने में मदद की. हालांकि, कंपनी इसे बंद कर चुकी है. इसके बाद भी अब यह गाड़ी एक बार फिर से चर्चाओं में है.
दरअसल, मारुति ने इसकी बेची गई पहली यूनिट को रिस्टोर किया है. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मारुति-800 की पहली यूनिट को तलाश कर उसे रिस्टोर किया है और हरियाणा में मारुति सुजुकी के मुख्यालय में रखा है. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, बिक्री और विपणन, शशांक श्रीवास्तव ने हाल ही में इसकी फोटो भी ट्वीट की थी, जिसके साथ लिखा था- जिस तरह 75 साल पहले भारत ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला कदम उठाया था, उसी तरह मारुति ने पहली मारुति-800 कार 40 साल पहले लॉन्च की थी.
मारुति के हरियाणा प्लांट से निकली पहली मारुति 800 कार के मालिक हरपाल सिंह थे, जो नई दिल्ली के रहने वाले थे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें अपने हाथों से कार की चाबियां दी थी. हरपाल सिंह का 2010 में निधन हो गया था. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DIA 6479 था. मारुति को इसकी पहली यूनिट खराब हालत में मिली थी लेकिन फिर कंपनी ने इसे रिस्टोर किया. इसकी पहली यूनिट हरियाणा में मारुति उद्योग लिमिटेड में तैयार की गई थी. मारुति की ये कार साल 2004 तक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी.
मारुति-800 को 47,500 रुपये कीमत (Maruti-800 Price) में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने 2010 में इसका उत्पादन बंद करने का फैसला किया था और इसकी जगह ऑल्टो (Maruti Alto) को लेकर आई थी. 18 जनवरी 2014 को इसे पूरी तरह से बंद कर दिया था.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर