Maruti New Sedan Car: कंपनी ने अपनी पॉपुलर सेडान कार Maruti Ciaz (मारुति सियाज) को नए अवतार में उतारा है. इसमें नए सेफ्टी फीचर्स के साथ डुअल टोन एक्सटीरियर कलर दिया गया है.
Trending Photos
Maruti Suzuki Ciaz 2023: मारुति सुजुकी लगातार अपने वाहनों को अपडेट कर रही है. कंपनी ने हाल ही में अपनी Baleno, Ertiga, और XL6 को अपग्रेड किया था. अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर सेडान कार Maruti Ciaz (मारुति सियाज) को नए अवतार में उतारा है. इसमें नए सेफ्टी फीचर्स के साथ डुअल टोन एक्सटीरियर कलर दिया गया है. हालांकि इसके इंजन या कंफर्ट फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कुल मिलाकर अब यह पहले से ज्यादा खूबसूरत और सुरक्षित हो गई है. अब Ciaz के सभी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट को स्टैंडर्ड फीचर कर दिया गया है. साथ में, इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज भी हैं.
एक्सटीरियर में क्या बदला
एक्सटीरियर की बात करें तो, Ciaz को अब तीन कलर्स- पर्ल मेटैलिक ऑपुलेंट रेड, पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और डिग्निटी ब्राउन के साथ डुअल टोन फिनिश में ब्लैक रूफ के साथ आएगी. इसमें अब कुल 10 कलर ऑफ्शन हैं, जिनमें 7 मोनोटोन कलर शामिल हैं. ड्यूल-टोन ऑप्शन सिर्फ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के टॉप-स्पेक अल्फा ट्रिम्स पर उपलब्ध हैं.
फीचर्स और इंजन
फीचर्स की लिस्ट पहले वाली ही है. इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक LED हेडलाइट्स, ऑटोमेटेड क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ पैसिव कीलेस एंट्री और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. इंजन पहले वाला ही, 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन (105PS/138Nm) है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं. इसका माइलेज 20.65kmpl तक है.
कीमत
कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने के लिए कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि जो ग्राहक डुअलटोन कलर ऑप्शन लेते हैं, उन्हें मोनोटोन के मुकाबले 16 हजार रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. मारुति सियाज की कीमत 9.20 लाख रुपये से 12.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हैं. यह Honda City, Hyundai Verna, Volkswagen Virtus और Skoda Slavia को टक्कर देती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे