Maruti Alto Vs Renault Kwid: रेनो क्विड में 14-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर), डे/नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Trending Photos
Maruti Alto Rival Renault Kwid: मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. बीते अगस्त महीने के मारुति सुजुकी ऑल्टो की कुल 14,388 यूनिट बिकी थीं, जिसके साथ पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में इसे पसंद किया जाता है. लेकिन, सवाल यह है कि यह ऑल्टो सभी को पसंद आती होगी? नहीं, ऐसा नहीं है क्योंकि कभी ऐसा नहीं होता कि कोई चीज सभी को पसंद आए. व्यक्ति दर व्यक्ति पसंद बदलती रहती है. इसीलिए, आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो मारुति सुजुकी ऑल्टो के मुकाबले की है और उन लोगों के बेहतर ऑप्शन हो सकती है, जो कम कीमत में ऑल्टो से अलग हटकर कोई कार खरीदना चाहते हैं.
कीमत और इंजन
यह कार रेनो क्विड है. रेनो क्विड एक मात्र कार है, जो मारुति ऑल्टो को टक्कर देती है. हालांकि, बिक्री के मामले ऑल्टो इससे बहुत आगे है. कीमत की बात करें तो रेनो क्विड, ऑल्टो से महंगी है. ऑल्टो की कीमत सिर्फ 3.39 लाख रुपये से शुरू हो जाती है लेकिन क्विड की कीमत 4.64 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है. रेनो क्विड में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस- 0.8-लीटर (54 पीएस/72 एनएम) और 1.0-लीटर (68 पीएस/91 एनएम) मिलते हैं. दोनों इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है जबकि 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शनल तौर पर मिलता है.
फीचर्स
रेनो क्विड के फीचर्स की बात करें तो इसमें 14-इंच ब्लैक व्हील्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर), डे/नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर), 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एप्पल एंड्रॉइड को सपोर्ट करने वाला), कीलैस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्सिंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ़्रंट एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर