Maruti Alto K10 और Celerio में हो गए कंफ्यूज? यहां समझिए कीमत से माइलेज तक का अंतर
Advertisement
trendingNow11368306

Maruti Alto K10 और Celerio में हो गए कंफ्यूज? यहां समझिए कीमत से माइलेज तक का अंतर

Maruti Suzuki Alto K10 vs Maruti Suzuki Celerio: मारुति ने हाल ही में नई Alto K10 को लॉन्च किया था. इसके अलावा 5 से 7 लाख रुपये की रेंज में कंपनी Maruti Celerio की बिक्री भी करती है. बहुत से लोग इन दोनों गाड़ियों के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं. यहां हम इन दोनों कारों की तुलना करने वाले हैं. 

 

Maruti Alto K10 और Celerio में हो गए कंफ्यूज? यहां समझिए कीमत से माइलेज तक का अंतर

Alto K10 vs Celerio: नवरात्री के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं. बहुत से लोग नई गाड़ी भी खरीदते हैं. भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हैचबैक कारों की होती है. बड़ी संख्या में लोग एक सस्ती कार की तलाश में रहते हैं. मारुति ने हाल ही में नई Alto K10 को लॉन्च किया था. इसके अलावा 5 से 7 लाख रुपये की रेंज में कंपनी Maruti Celerio की बिक्री भी करती है. बहुत से लोग इन दोनों गाड़ियों के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं. यहां हम इन दोनों कारों की कीमत से लेकर माइलेज तक की तुलना करने वाले हैं. 

Maruti Suzuki Alto K10 vs Maruti Suzuki Celerio: कीमत
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. वहीं मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत ₹5.25 लाख और ₹7.00 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का टॉप वेरिएंट मारुति सुजुकी सेलेरियो के बेस और मिड ट्रिम्स के साथ मुकाबला करता है

लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस
ये दोनों ही 5 सीटर कार हैं. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm और व्हीलबेस 2,380mm है. दूसरी तरफ मारुति सुजुकी सेलेरियो की लंबाई 3,695mm और चौड़ाई 1,655mm है और व्हीलबेस 2,435mm है. यानी सिलेरियो लंबाई में थोड़ी ज्यादा और चौड़ाई में थोड़ी कम है. 

Alto K10 vs Celerio: इंजन 
दोनों ही गाड़ियों में एक जैसा इंजन और पावर है. ऑल्टो K10 और सिलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है. इंजन 5,500 आरपीएम पर 65.71 बीएचपी की पीक पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. 

Alto K10 vs Celerio: माइलेज
माइलेज के मामले में सिलेरियो बाजी मार जाती है. जहां ऑल्टो के10 का इंजन 24.9 kmpl तक का माइलेज देता है. वहीं सिलेरियो का पेट्रोल वर्जन आपको 26.68 किमी/लीटर का माइलेज देती है. सिलेरियो में आपको सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है, जो ऑल्टो के10 में नहीं मिलता. सीएनजी वाली सिलेरियो 35.6 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news