इस सस्ती 7-सीटर कार को देखकर कांप जाती है Maruti Ertiga, अब इसे खूब खरीद रहे ग्राहक
Advertisement

इस सस्ती 7-सीटर कार को देखकर कांप जाती है Maruti Ertiga, अब इसे खूब खरीद रहे ग्राहक

Kia Carens: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा है. लेकिन, बीते साल किआ ने एक ऐसी एमपीवी लॉन्च की, जिसके बाजार में आते ही मारुति अर्टिगा की टेंशन बढ़ गई. यह किआ कैरेंस एमपीवी है.

इस सस्ती 7-सीटर कार को देखकर कांप जाती है Maruti Ertiga, अब इसे खूब खरीद रहे ग्राहक

Kia Carens Price And Features: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा है. लेकिन, बीते साल किआ ने एक ऐसी एमपीवी लॉन्च की, जिसके बाजार में आते ही मारुति अर्टिगा की टेंशन बढ़ गई. यह किआ कैरेंस एमपीवी है, जो अब अर्टिगा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बन गई है. जनवरी 2023 महीने के दौरान एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री हुई है. इसके बाद, दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी किआ कैरेंस रही है.

यहां एक और बात भी गौर करने वाली है कि सालाना आधार पर मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है जबकि किआ कैरेंस की बिक्री में बहुत बड़ी बढ़त दर्ज की गई है. जनवरी 2022 में Maruti Suzuki Ertiga की 11,847 यूनिट बिकी थीं, इसके मुकाबले जनवरी 2023 में सिर्फ 9,750 यूनिट ही बिक्री (18% गिरावट) हैं. वहीं, Kia Carens की जनवरी 2022 में सिर्फ 575 यूनिट बिकी हैं जबकि जनवरी 2023 में 7,900 यूनिट बिकी हैं, जो 1274% की बढ़त है.

Kia Carens की कीमत और फीचर्स

इसकी प्राइस रेंज 10.20 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/114एनएम, 6-स्पीड मैनुअल), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140पीएस/242एनएम, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑप्शन) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन) मिलते हैं.

इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सेकंड रो सीट के लिए इलेक्ट्रिक वन टच फोल्डिंग फंक्शन, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं. इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर भी आते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news