5-Seater CNG कारें छोड़ो, ये है सस्ती 7-सीटर CNG कार, माइलेज भी शानदार
topStories1hindi1636586

5-Seater CNG कारें छोड़ो, ये है सस्ती 7-सीटर CNG कार, माइलेज भी शानदार

7-Seater CNG Car: सीएनजी कारों का बाजार काफी बड़ा है. पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी कारें ज्यादा माइलेज देती हैं. लेकिन, मौजूदा समय में बाजार में 5-सीटर सीएनजी कारें तो काफी हैं लेकिन उन लोगों के लिए क्या ऑप्शन है, जिनकी फैमिली बड़ी है और 7-सीटर कार की जरूरत है.

5-Seater CNG कारें छोड़ो, ये है सस्ती 7-सीटर CNG कार, माइलेज भी शानदार

Maruti Ertiga CNG: सीएनजी कारों का बाजार काफी बड़ा है. पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी कारें ज्यादा माइलेज देती हैं. लेकिन, मौजूदा समय में बाजार में 5-सीटर सीएनजी कारें तो काफी हैं लेकिन उन लोगों के लिए क्या ऑप्शन है, जिनकी फैमिली बड़ी है और 7-सीटर कार की जरूरत है. ऐसे लोगों के लिए मारुति सुजुकी अर्टिगा एक ऑप्शन हो सकती है. जी हां, मारुति सुजुकी अर्टिगा 7 सीटर एमपीवी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ भी आती है. चलिए, इसके बारे में आपको बताते हैं.


लाइव टीवी

Trending news