Maruti Alto, Wagon R, Swift, Dzire या Celerio... ये वाली देगी 35km का माइलेज
Advertisement
trendingNow11900439

Maruti Alto, Wagon R, Swift, Dzire या Celerio... ये वाली देगी 35km का माइलेज

Maruti Cars: मारुति सेलेरियो पेट्रोल (एमटी) वेरिएंट्स 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल (एएमटी) वेरिएंट्स 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकते हैं.

Maruti Suzuki

Maruti Car's Mileage: देश में एंट्री लेवल कारों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी का आएगा. मारुति सुजुकी बजट कारें ऑफर करने के मामले में सबसे आगे है. एंट्री लेवल कार सेगमेंट में मारुति के पास ऑल्टो के10, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर और सेलेरियो जैसी कई गाड़ियां हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मारुति ऑल्टो के10, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर और सेलेरियो में से सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है. चलिए बताते हैं. इनमें से एक कार ऐसी है, जो 35 किलोमीटर से भी ज्यादा माइलेज ऑफर करती है.

मारुति ऑल्टो के10

मारुति ऑल्टो के10 के पेट्रोल (एमटी) वेरिएंट्स से आपको 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल (एएमटी) वेरिएट्स से 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है. इसके अलावा, सीएनजी पर यह कार 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर कर सकती है.

मारुति वैगनआर

मारुति वैगनआर माइलेज के पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट्स से 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि पेट्रोल (एएमटी) वेरिएंट्स से 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है. वहीं, पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है.

मारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएट्स 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल (एएमटी) वेरिएंट्स 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. यह सीएनजी पर 30.90 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करती है.

मारुति डिजायर

मारुति डिजायर के मैनुअल वेरिएंट्स 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट्स 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम हैं. यह सीएनजी पर 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है.

मारुति सेलेरियो

मारुति सेलेरियो पेट्रोल (एमटी) वेरिएंट्स 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल (एएमटी) वेरिएंट्स 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकते हैं. इसका सीएनजी वेरिएंट 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज दे सकता है.

Trending news