भूल जाएंगे Thar और Jimny, गजब है ये SUV; जान लें कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow11768296

भूल जाएंगे Thar और Jimny, गजब है ये SUV; जान लें कीमत और फीचर्स

Force Gurkha: फोर्स गुरखा की कीमत 14.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन आता है, जो 90 पीएस पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.

भूल जाओगे Thar और Jimny, गजब है ये SUV; जान लें कीमत और फीचर्स

Force Gurkha SUV: महिंद्रा थार अपनी स्टाइलिंग और ऑफरोडिंग से लोगों को दिल जीत चुकी है. हाल में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी जिम्नी अब इसे टक्कर दे रही है क्योंकि इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और मारुति सुजुकी के पास जिम्नी की काफी बुकिंग्स हैं. और, इन दोनों को फोर्स गुरखा टक्कर देती है. हालांकि, इनकी तुलना में गुरखा की बिक्री काफी कम होती है. इस लेख में फोर्स गुरखा के बारे में जानते हैं.

फोर्स गुरखा की कीमत 14.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन आता है, जो 90 पीएस पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी व्हील्स को पावर सप्लाई करता है. इसमें लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल (फ्रंट और रियर) लॉकिंग डिफरेंशियल स्टैंडर्ड मिलता है. यानी, आपको इसके साथ ऑफरोडिंग में मजा आने वाला है.

फोर्स ने नई गुरखा में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें मैनुअल एसी, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं. सेफ्टी की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिल जाते हैं.

हाल ही में फोर्स गुरखा के पिकअप वर्जन को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. लेकिन, अभी इसके लॉन्च की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. फिलहाल, जो गुरखा बाजार में उपलब्ध है, उसका मुकाबला महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी से है. प्राइस प्वाइंट के नजरिए से देखें तो इसकी टक्कर स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और निसान किक्स जैसी एसयूवी से भी है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news