Mahindra Scorpio-N के इस वेरिएंट की डिलीवरी शुरू, कीमत बस 13.49 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow11476716

Mahindra Scorpio-N के इस वेरिएंट की डिलीवरी शुरू, कीमत बस 13.49 लाख रुपये

Scorpio-N: महिंद्रा ने इस साल जून में ऑल-न्यू Scorpio-N लॉन्च की थी, जिसकी बहुत डिमांड देखी जा रही है. इसके टॉप-स्पेक Z8 L वेरिएंट की डिलीवरी सितंबर में शुरू हो गई थी और अब कंपनी ने इसके निचले वेरिएंट की भी डिलीवरी शुरू कर दी है. 

Mahindra Scorpio-N के इस वेरिएंट की डिलीवरी शुरू, कीमत बस 13.49 लाख रुपये

Mahindra SUVs: महिंद्रा ने इस साल जून में ऑल-न्यू Scorpio-N लॉन्च की थी, जिसकी बहुत डिमांड देखी जा रही है. इसके टॉप-स्पेक Z8 L वेरिएंट की डिलीवरी सितंबर में शुरू हो गई थी और अब कंपनी ने इसके निचले वेरिएंट की भी डिलीवरी शुरू कर दी है. Mahindra Scorpio-N Z4 (बेस वेरिएंट से एख स्टेप ऊपर वाला) की ग्राहक डिलीवरी हाल ही में शुरू हुई है. Mahindra Scorpio-N के Z4 वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है. इसके Z4 वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैलोजन हेडलैंप, 17-इंच के स्टील व्हील्स, दूसरी-रो में एसी वेंट्स, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

नई स्कॉर्पियो-एन का इंजन, पावर और ट्रांसमिशन

Mahindra Scorpio-N में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 197 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन भी मिलता है, जो 173 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जो वेरिएंट के आधार पर बदलता भी है. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT ऑफर किया जाता है. इसके साथ ही, इसमें महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम का ऑप्शन भी मिलता है.

स्कॉर्पियो की बुकिंग और वेटिंग पीरियड

महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा की थी कि 1 नवंबर 2022 तक उनके पास Scorpio एसयूवी रेंज की 2.60 लाख बुकिंग थीं, जिनकी ग्राहकों को डिलीवरी दी जानी बाकी है. इसमें नई स्कॉर्पियो रेंज की 1.30 लाख बुकिंग शामिल थी. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का वेटिंग पीरियड फिलहाल चार महीने से लेकर दो साल तक है, जो जगह और वेरिएंट पर निर्भर करता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news